Begin typing your search above and press return to search.

Mahajan Field Firing Range Bomb Blast: महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बम ब्लास्ट, दो जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायल

Mahajan Field Firing Range Bomb Blast: राजस्थान के बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. बुधवार को सेना के युद्ध अभ्यास के दौरान बम ब्लास्ट हो गया.

Mahajan Field Firing Range Bomb Blast: महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में बम ब्लास्ट, दो जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायल
X
By Neha Yadav

Mahajan Field Firing Range Bomb Blast: राजस्थान के बीकानेर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज(Bikaner Mahajan Field Firing Range) से बड़ी खबर सामने आ रही है. बुधवार को सेना के युद्ध अभ्यास के दौरान बम ब्लास्ट हो गया. इस घटना में दो सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल है.

जानकारी के मुताबिक़, हादसा महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में चार्ली सेंटर में हुआ है. बुधवार को नॉर्थ कैंप में सेना का तोपाभ्यास चल रहा था. इसी दौरान बम फट गया. इस दर्दनाक घटना में दो सैनिकों आशुतोष कुमार और जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सैनिक को इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही सैन्य अधिकारी पहुंचे है. सीओ लूणकरणसर नरेंद्र पूनिया समेत सैन्य अधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लिया है. सैन्य और पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते इलाके को सील कर दिया है. हादसे को लेकर साउथ वेस्टर्न कमांड के प्रवक्ता अमिताभ का कहना है कि यह हादसा टैंक का चार्जर फटने से हुआ है. हालाँकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस हादसे की जांच भी शुरू कर दी गयी है.

बता दें, इससे पहले भी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज ऐसी घटना सामने आ चुकी है. महाराज फील्ड फायरिंग रेंज में 15 दिसंबर को एक सैनिक की मौत हो गयी थी. एक बार फिर यह हादसा सामने आने से सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story