Madhya Pradesh: उज्जैन में आपस में भिड़े दो गुट, सरदार पटेल की मूर्ति को तोड़ने के पीछे हुई झड़प
Madhya Pradesh: उज्जैन के माकड़ोन इलाके में गुरुवार सुबह दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति उखाड़कर तोड़फोड़ करने पर हुआ है। एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर मूर्ति गिरा दी।
Madhya Pradesh: उज्जैन के माकड़ोन इलाके में गुरुवार सुबह दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति उखाड़कर तोड़फोड़ करने पर हुआ है। एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर मूर्ति गिरा दी। फिर रॉड और पत्थर मारकर मूर्ति में तोड़फोड़ की। इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया और हिंसक झड़प हुई।
विवाद के बाद दोनों पक्षों में पथराव और लाठियां चलीं। उग्र भीड़ ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दीकुछ गाड़ियों में आग लगा दी। कई दुकानों में भी तोड़फोड़ किया गया है। दरअसल, माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास जमीन खाली पड़ी है। भीम आर्मी चाहती है कि यहां डॉ. आंबेडकर की मूर्ति लगाई जाए। जबकि, पाटीदार समाज के लोग सरदार पटेल की मूर्ति लगाने की मांग करते आ रहे हैं। मामला पंचायत में विचाराधीन है।
वीडियो एमपी के उज्जैन जिले का है। जमीन विवादित है। दलित वर्ग चाहता है कि यहां बाबा साहेब की मूर्ति लगे। पाटीदार वर्ग ने यहां रातोंरात सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगा दी।
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) January 25, 2024
अगले दिन हंगामा हो गया। दलित वर्ग उग्र हो गया। ट्रैक्टर से सरदार पटेल की मूर्ति गिरा दी। उनकी मूर्ति पर… pic.twitter.com/ByLV5nhXmM
बुधवार रात किसी ने इस जमीन पर सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी। दूसरे पक्ष के लोगों को इसका पता चला तो वे सुबह जमा हो गए और मूर्ति गिरा दी। इस बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। माकड़ोन के अलावा उज्जैन और तराना से भी भारी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।