mAadhaar App: फर्जी आधार से ट्रेन में सफर करने वाले सावधान, अब काम नहीं आएगी चालाकी
ट्रेन में फर्जी आधार कार्ड से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) अब एम आधार एप (mAadhaar App) का इस्तेमाल करने वाली है

mAadhaar App: ट्रेन में फर्जी आधार कार्ड से सफर करने वालों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) अब एम आधार एप (mAadhaar App) का इस्तेमाल करने वाली है, इस एप की मदद से TTE ट्रेन के अंदर आधार कार्ड की सच्चाई आसानी से जान सकेंगे। तो अब फर्जी आधार कार्ड का स्तेमाल कर यात्रा करने वालों की खैर नहीं है।
QR कोड से होगी जांच
बता दें कि बहुत से लोग पैसे बचाने और फर्जी आधार कार्ड के जरिए ट्रेनों में सफर करते हैं। TTE को हाथ से पकड़ने वाली टर्मिनल मशीन तो पहले से ही मिली हुई है, इस मशीन से टिकट का सत्यापन और खाली बर्थ की जानकारी आसानी से मिल जाती है। लेकिन अब आधार जांच की सुविधा भी मशीन से करने की कोशिश की जा रही है। यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) अपने मोबाइल पर एम आधार एप (mAadhaar App) डाउनलोड करेंगे। जिससे वह QR कोड आधारित जांच कर सकेंगे। QR कोड से स्कैन करते ही उनके मोबाइल पर आधार नंबर, फोटा, नाम, लिंग, जन्मतिथि और पता दिखने लगेगा। इससे आधार का तुरंत ही सत्यापन हो सकेगा।
सभी TTE को निर्देश
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सभी यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) को एम आधार एप (mAadhaar App) डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। TTE एम आधार एप (mAadhaar App) की सुविधा से ट्रेन में फर्जी आधार कार्ड से यात्रा करने वालों का सत्यापन कर सकेंगे।
ऑफलाइन कम करेगा एप
बताया जा रहा है कि एम आधार एप (mAadhaar App) ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी काम करेगा, जो इस एप को और भी खास बनाती है। दरअसल, ट्रेन में सफर के दौरान नेटवर्क की परेशानी होती रहती है इसी को ध्यान में रखते हुए इस एप को बनाया गया है। वहीं जो भी यात्री फर्जी आधार कार्ड पर यात्रा करते पकड़े जाएंगे, उन्हें तत्काल RPF, GRP या स्थानीय पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले करना होगा।
