Begin typing your search above and press return to search.

Lufthansa Munich-Bangkok Flight: पति-पत्नी के बीच लड़ाई के बाद फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, जर्मनी से बैंकॉक जा रहा था Lufthansa का विमान

Lufthansa Munich-Bangkok Flight: म्युनिख से बैंकॉक जा रहे लुफ्थांसा के एक विमान की बुधवार (29 नवंबर) को दिल्ली में लैंडिंग करवानी पड़ी. विमान की लैंडिंग के पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है.

Lufthansa Munich-Bangkok Flight: पति-पत्नी के बीच लड़ाई के बाद फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, जर्मनी से बैंकॉक जा रहा था Lufthansa का विमान
X
By Ragib Asim

Lufthansa Munich-Bangkok Flight: म्युनिख से बैंकॉक जा रहे लुफ्थांसा के एक विमान की बुधवार (29 नवंबर) को दिल्ली में लैंडिंग करवानी पड़ी. विमान की लैंडिंग के पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है. फ्लाइट में सवार एक दंपति के बीच कहासुनी हो गई, जो बहुत ज्यादा बढ़ गई. ऐसी नौबत आ गई कि विमान को दिल्ली लाना पड़ा. पति-पत्नी को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उतार दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि लुफ्थांसा की फ्लाइट एलएच 772 को सुबह 10.26 बजे इमरजेंसी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उतारना पड़ा. इससे पहले विमान के पायलट ने एटीसी से संपर्क कर उन्हें परिस्थिति और संभावित उत्पाती यात्री के बारे में सूचना दी थी.

सूत्रों ने बताया कि विमान में सवार एक जर्मन व्यक्ति और उसकी थाई पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि विमान को उतारने की नौबत आ गई. फिर फ्लाइट को आईजीआई एयरपोर्ट पर उतारने की अनुमति मांगी गई.

अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट को दिल्ली में उतारा गया और फ्लाइट में हंगामा कर रहे दंपति को भी यहीं उतार दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी ने पहले अपने पति के बर्ताव के बारे में पायलट से शिकायत की और कहा कि उसे धमकाया जा रहा है. अधिकारी के अनुसार, विमान से उतरने के बाद पति-पत्नी को टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया गया.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किस बात के लिए झगड़ा हुआ, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उनकी वजह से फ्लाइट का रूट डायवर्ट करना पड़ा. उन्होंने बताया कि पहले पाकिस्तान में फ्लाइट की लैंडिंग कराने के लिए गुजारिश की गई थी, लेकिन किसी वजह से उन्हें अनुमति नहीं मिली. बाद में फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. फ्लाइट में हंगामा कर रहे पति को भी यहीं पर उतार दिया गया और उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया गया.

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story