Begin typing your search above and press return to search.

LPG Inter Operablity: LPG उपभोक्ताओं को एलपीजी इंटर ऑपरेबिलिटी की मिलेगी सुविधा, जानिए क्या होंगे फायदे

LPG Inter Operablity: मोबाइल पोर्टेबिलिटी की तर्ज पर अब देशभर के एलपीजी उपभोक्ताओं को मौजूदा कनेक्शन को बदले बिना ही पोर्टेबिलिटी की सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को सुविधा देन की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा चुकी है।

LPG Inter Operablity: LPG उपभोक्ताओं को एलपीजी इंटर ऑपरेबिलिटी की मिलेगी सुविधा, जानिए क्या होंगे फायदे
X
By Anjali Vaishnav

LPG Inter Operablity: नईदिल्ली। मोबाइल पोर्टेबिलिटी की तर्ज पर अब देशभर के एलपीजी उपभोक्ताओं को मौजूदा कनेक्शन को बदले बिना ही पोर्टेबिलिटी की सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं काे सुविधा देन की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ा चुकी है। तेल नियामक पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड PNGRB ने एलपीजी इंटर ऑपरेबिलिटी को लेकर देशभर के उपभोक्ताओं और एजेंसियों से सुझाव मांगे हैं। सुझाव आने और परीक्षण के बाद इसे देशभर में लागू कर दिया जाएगा। ठीक उसी तरह जैसे सेलुलर कंपिनयों के नंबर को बदले बिना ही उपभोक्ताओं को पोर्टेबिलिटी की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

अगर आप अपने एजेंसी संचालक की सेवाओं को सुविधाओं से संतुष्ट नहीं है, बुकिंग के बाद भी तय समय पर सिलेंडर की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। शिकायतों के बाद भी आपकी शिकायतों को ना तो सुना जा रहा है और ना ही आपको राहत मिल पा रही है। ऐसी स्थिति में अब आपको चिंता करने या फिर तनाव में आने की जरुरत नहीं है। केंद्र सरकार ने देशभर के उपभोक्ताओं को अब एलजीजी इंटर आपरेटिबिलिटी की सुविधा देने पर गंभीरता के साथ विचार कर रही है। तेल नियामक पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड PNGRB ने एलपीजी इंटर ऑपरेबिलिटी को लेकर देशभर के उपभोक्ताओं और एजेंसियों से सुझाव मांगे हैं। इस सुविधा के मिलने के बाद उपभोक्ताओं को मौजूदा कनेक्शन काे बदले बिना गैंस कंपनी बदलने की सुविधा मिलेगी।

PNGRB की माने तो कई बार स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर्स या एजेंसी संचालक के पास संचालन संबंधी दिक्कतें होती है। इन दिक्कतों के बीच कस्टर्म के पास आप्शन सीमित होने या फिर संबंधित कस्टमर्स के अलावा और कोई आप्शन ना होने के कारण उसी सुविधा और डिस्ट्रीब्यूटर्स की शर्तों को मानने के अलावा और कोई विकल्प नहीं रह जाता है।ऐसे उपभोक्ताओं को कंपनी या डीलर चुनने की छूट मिलनी चाहिए। केंद्र सरकार का मानना है कि सिलेंडर की कीमत समान होने की स्थिति में इसे आसानी के साथ लागू किया जा सकता है।

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story