Begin typing your search above and press return to search.

LPG E-KYC Last Date 31 December : नए साल से पहले निपटा लें यह काम : 31 दिसंबर तक अनिवार्य, वरना ब्लॉक हो जाएगी गैस सब्सिडी और बुकिंग

केंद्र सरकार और तेल कंपनियों ने रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी (E-KYC) कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 तय कर दी है।

LPG E-KYC Last Date 31 December : नए साल से पहले निपटा लें यह काम : 31 दिसंबर तक अनिवार्य, वरना ब्लॉक हो जाएगी गैस सब्सिडी और बुकिंग
X

LPG E-KYC Last Date 31 December : नए साल से पहले निपटा लें यह काम : 31 दिसंबर तक अनिवार्य, वरना ब्लॉक हो जाएगी गैस सब्सिडी और बुकिंग

By UMA

LPG E-KYC Last Date 31 December : नई दिल्ली : यदि आपके घर में रसोई गैस (LPG) का इस्तेमाल होता है, तो यह खबर आपके लिए सबसे जरूरी है। केंद्र सरकार और तेल कंपनियों ने रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए ई-केवाईसी (E-KYC) कराने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 तय कर दी है। यदि इस समय सीमा के भीतर ग्राहक अपनी केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं, तो नए साल यानी 1 जनवरी 2025 से उनके गैस कनेक्शन को 'सस्पेंड' या 'ब्लॉक' किया जा सकता है। इसका सीधा असर आपकी जेब और रसोई के बजट पर पड़ेगा।

LPG E-KYC Last Date 31 December : आखिर क्यों जरूरी है ई-केवाईसी?

सरकार का मुख्य उद्देश्य गैस वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाना है। अक्सर देखा गया है कि कई मृत व्यक्तियों के नाम पर या एक ही पते पर कई फर्जी कनेक्शन चल रहे हैं, जिससे सब्सिडी का गलत इस्तेमाल हो रहा है। ई-केवाईसी के जरिए आधार का मिलान उपभोक्ता के साथ किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि गैस का लाभ वास्तविक हकदार को ही मिल रहा है। इसके बिना आपकी एलपीजी सब्सिडी (Subsidy) रोकी जा सकती है और भविष्य में रिफिल बुकिंग में भी दिक्कत आएगी।

LPG E-KYC Last Date 31 December : आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता: हजारों लोग अभी भी बाकी राजधानी भोपाल सहित कई बड़े जिलों में अभी भी ई-केवाईसी की रफ्तार धीमी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भोपाल में करीब 33 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अब तक यह काम पूरा नहीं किया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (जैसे इंडेन, भारत गैस और एचपी) लगातार अपने डीलरों के जरिए शिविर लगा रही हैं और लोगों को मैसेज भेज रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर आखिरी वक्त तक भीड़ बढ़ती है, तो सर्वर डाउन होने की समस्या भी आ सकती है, इसलिए उपभोक्ताओं को समय रहते यह काम निपटा लेना चाहिए।

केवाईसी कराने के दो आसान तरीके

सरकार ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इस प्रक्रिया को बहुत ही सरल रखा है। आप अपनी सुविधा अनुसार नीचे दिए गए दो तरीकों में से कोई भी चुन सकते हैं:

गैस एजेंसी पर जाकर (ऑफलाइन): यह सबसे भरोसेमंद तरीका है। आप अपने गैस वितरक (Distributor) के पास जाएं। साथ में अपना आधार कार्ड, गैस उपभोक्ता डायरी और वह मोबाइल नंबर ले जाएं जो कनेक्शन से जुड़ा है। वहां बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाकर या आंखों की पुतली स्कैन (Iris Scan) करके कुछ ही मिनटों में केवाईसी हो जाएगी।

मोबाइल ऐप के जरिए (ऑनलाइन): यदि आप गैस एजेंसी नहीं जाना चाहते, तो घर बैठे भी यह काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको 'Aadhaar Face RD' ऐप और अपनी गैस कंपनी का ऐप (जैसे- Hello BPCL, IndianOil One, या HP Pay) डाउनलोड करना होगा। ऐप में लॉग-इन करने के बाद 'e-KYC' विकल्प पर जाकर चेहरे का स्कैन (Face Authentication) कर आप इसे पूरा कर सकते हैं।

सावधानी: न दें कोई शुल्क, न करें कॉल पर भरोसा

एलपीजी ई-केवाईसी की यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क (Free) है। सरकार या गैस एजेंसियां इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की मांग नहीं करती हैं। इसके अलावा, ध्यान रखें कि केवाईसी के नाम पर आने वाले फर्जी फोन कॉल्स से सावधान रहें। कोई भी अधिकारी आपसे फोन पर ओटीपी (OTP) या बैंक विवरण नहीं मांगता है। यदि कोई समस्या आती है, तो सीधा अपनी गैस एजेंसी से संपर्क करें या टोल-फ्री नंबर 1800 2333 555 पर कॉल करें।

Next Story