Begin typing your search above and press return to search.

बुढ़वा मंगल के दिन Hanuman को पहनाई जूतों की माला, गर्माया माहौल

Hanuman Ko Jute Ki Mala : जिले के टंडवा स्थित चुंदरू धाम में बजरंग बली की प्रतिमा के अपमान को लेकर आक्रोश फूट पड़ा है...

बुढ़वा मंगल के दिन Hanuman को पहनाई जूतों की माला, गर्माया माहौल
X

Jharkhand News 

By Manish Dubey

Hanuman Ko Jute Ki Mala: जिले के टंडवा स्थित चुंदरू धाम में बजरंग बली की प्रतिमा के अपमान को लेकर आक्रोश फूट पड़ा है। इसके विरोध में मंगलवार को टंडवा में दुकानें बंद रहीं। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर टंडवा थाने के समक्ष प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे लोग प्रतिमा को अपमानित करने वाले अपराधियों का पता लगाने, उन्हें गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इन संगठनों ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

बताया गया कि चुंदरू धाम में दस दिवसीय गणेश पूजा महोत्सव चल रहा है, जहां हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी बीच सोमवार को मंदिर परिसर में स्थित बजरंग बली की प्रतिमा में किसी ने जूते की माला डाल दी। इसकी जानकारी मिलते ही मेला परिसर में हंगामा शुरू हो गया।

सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। मंगलवार को इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों और टंडवा व्यवसायी संघ के आह्वान पर टंडवा बाजार पूरी तरह बंद रहा।

विधायक किशुन दास ने कहा है कि जिन लोगों ने टंडवा में सौहार्द्र बिगाड़ने और बजरंग बली की प्रतिमा को अपमानित करने का कुकृत्य किया है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस का कहना है कि ऐसी हरकत करने वालों के बारे में पता लगाया जा रहा है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Next Story