Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अब केवल 9 राज्यों में बाकी है वोटिंग: जानिए...अब तक कितने राज्यों की सभी सीटों पर हो चुका है मतदान...
Loksabha Chunav 2024: लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। आज (20 मई) 5वें चरण की वोटिंग चल रही है। 8 राज्यों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके बाद 2 और चरणों के लिए 25 मई और 01 जून को वोट डाले जाएंगे।
Loksabha Chunav 2024: एनपीजी न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 में आज पांचवें चरण की 49 सीटों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है। आज मतदान खत्म होने के साथ ही देश की 543 लोकसभा सीटों में से 429 पर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद 2 चरणों (छठवें और सातवें) चरण में क्रमश: 57-57 सीटें के लिए वोट डाले जाएंगे। छठवें चरण के लिए मतदान की तारीख 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून की तारीख तय है। 1 जून को 57 सीटों पर मतदान के साथ ही सभी 543 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बता दें कि चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रमों की घोषणा की थी। देश के कुल 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 7 चरणों में मतदान का कार्यक्रम जारी किया गया था। पहले चरण के लिए 16 अप्रैल को वोटिंग हुई, जिसमें 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए वोट डाले गए। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों के लिए मतदान हुआ। तीसरे चरण में 07 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया हुई। इसके बाद चौथे चरण के लिए 13 मई को वोट डाले गए। इस चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोट डाले गए। वहीं, आज 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है।
29 राज्यों में पूरी हो चुकी है मतदान की प्रक्रिया
अब तक चार चरणों में 380 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, आज 49 सीटों पर मतदान चल रही है। आज शाम को पांचवें चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही 29 राज्यों की सभी सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद 9 राज्यों में वोटिंग बची रहेगी। इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल हैं। दिल्ली की सभी 7 सीटों पर छठवें चरण में मतदान होगा। चंडीगढ़ की एक मात्र सीट के लिए सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे। पंजाब की सभी 13 सीटों के लिए छठवें और हरियाणा की सभी 10 सीटों के लिए छठवें चरण में एक साथ वोटिंग होगी।
अब तक इन राज्यों में खत्म हो चुकी है वोटिंग
- आंध्रप्रदेश की सभी 25 सीट के लिए 13 मई को एक साथ मतदान हुआ।
- अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों को पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई।
- असम 14 सीट के लिए 3 चरण में मतदान हुआ। वहां 7 मई को वोटिंग खत्म हो चुकी है।
- छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरण चुनाव हुआ। वहां 7 मई को वोटिंग पूरी हो चुकी है।
- गोवा की 2 सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हो चुका है।
- गुजरात की सभी 26 सीटों के लिए 7 मई को वोटिंग हो चुकी है।
- कर्नाटक की 28 सीट के लिए दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया 7 मई को पूरी हो चुकी है।
- मध्य प्रदेश की 29 सीट पर चार चरण में मतदान हुआ है। वहां 13 मई को वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
- महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए 5 चरणों में मतदान हुआ। वहां आज अंतिम चरण का मतदान चल रहा है।
- मणीपुर की 2 सीट पर दो चरणों में 26 अप्रैल मतदान मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
- मेघालय में 2 सीटों के लिए 19 अप्रैल मतदान हो चुका है।
- मिजोरम व नगालैंड की 1-1 सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है।
- राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरण 26 अप्रैल मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
- सिक्कम की 1 पर सीट 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है।
- तमिलनाडू की 39 सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है।
- तेलंगाना की 17 सीटों के लिए 13 मई वोटिंग हो चुकी है।
- त्रिपुरा की 2 सीट के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है।
- उत्तरखंड की सभी 5 सीटों पर 19 अप्रैल वोटिंग हो चुकी है।
- अंडमान निकोबार की 2 सीटों के लिए 7 मई मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
- लक्ष्यद्वीप की 1 सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है।
- पुडुचेरी की 1 सीट के लिए भी 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है।