Begin typing your search above and press return to search.

Lok Sabha Elections 2024: वीरप्पन की बेटी लड़ेगी लोकसभा चुनाव, जानें किस सीट से ठोक रही हैं ताल

Lok Sabha Elections 2024: कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी (Veerappan Daughter) विद्या रानी (Vidya Rani) तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अपना भाग्य आजमाएंगी.

Lok Sabha Elections 2024: वीरप्पन की बेटी लड़ेगी लोकसभा चुनाव, जानें किस सीट से ठोक रही हैं ताल
X
By Ragib Asim

Lok Sabha Elections 2024: कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी (Veerappan Daughter) विद्या रानी (Vidya Rani) तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में अपना भाग्य आजमाएंगी. वह नाम तमिझार काची (NTC) की तमिल राष्ट्रवादी पार्टी (Tamil Nationalist Party) के टिकट पर कृष्णागिरी (Krishnagiri Seat) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. पेशे से वकील, विद्या रानी जुलाई 2020 में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हुईं थीं. यहां उन्हें तमिलनाडु बीजेपी युवा शाखा के उपाध्यक्ष का पद मिला था, लेकिन हाल ही में अभिनेता-निर्देशक सीमान के नेतृत्व वाले एनटीके में शामिल होने के लिए उन्होंने बीजेपी छोड़ दी थी।

सीमान ने चेन्नई में एक जनसभा में तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव लड़ रहे सभी 40 उम्मीदवारों का परिचय देते हुए बताया कि विद्या रानी कृष्णागिरी से एनटीके की उम्मीदवार होंगी.” एनटीके के 40 उम्मीदवारों में से आधी महिलाएं हैं. यह पार्टी लिट्टे नेता वेलुपिल्लई प्रभाकरन की प्रशंसा करने को लेकर विवादित रही है।

पेशे से वकील विद्या रानी, कृष्णागिरि में बच्चों का एक स्कूल चलाती हैं और बेंगलुरु से उनका गहरा नाता है क्योंकि उन्होंने शहर में पांच साल का लॉ कोर्स किया था. यहां उनके कई दोस्त भी हैं. हालांकि वह अपने पिता वीरप्पन से केवल एक बार मिली है. विद्या रानी कहती हैं कि पिता वीरप्पन ने ही उनके जीवन को नई दिशा दी. वह कहती हैं कि जब वह तीसरी कक्षा में थीं तब तमिलनाडु-कर्नाटक सीमा पर गोपीनाथम में अपने दादा के घर पर अपने पिता से पहली और आखिरी बार मिलीं थीं।

विद्या रानी कहती हैं कि मैंने पिता से मुलाकात में करीब 30 मिनट तक उनसे बात की और वह बातचीत अब भी मेरे दिमाग में ताजा है. उन्होंने मुझे पकड़कर डॉक्टरी की पढ़ाई करने और लोगों की सेवा करने के लिए कहा था. उन्होंने मुझे मेहनत करके नाम कमाने के लिए कहा था. आज मैं अपनी जिंदगी में जहां हूं वहां तक पहुंचाने में उनकी उन्हीं बातों ने अहम भूमिका निभाई है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story