Begin typing your search above and press return to search.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Voting: देश में पांचवें चरण का मतदान शुरू, आज होगा 695 उम्मीदवारों का फैसला, जानिये कहां-कहां है मतदान

Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण की वोटिंग सोमवार यानी आज (20 मई) सुबह 7 बजे से शुरू हो गयी है. आज देश के 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Voting: देश में पांचवें चरण का मतदान शुरू, आज होगा 695 उम्मीदवारों का फैसला, जानिये कहां-कहां है मतदान
X
By Neha Yadav

Lok Sabha Elections 2024 Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण की वोटिंग सोमवार यानी आज (20 मई) सुबह 7 बजे से शुरू हो गयी है. आज देश के 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 49 सीटों पर 695 उम्मीदवार मैदान में उतरें हैं. जिनमें से 613 पुरुष और 82 महिला प्रत्याशी हैं. जिनके किस्मत का फैसला 8.95 करोड़ मतदाताओं के हाथ में हैं.

आज इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है वोटिंग

छह राज्यों में मतदान

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की 14 सीटें में वोटिंग हो रही है. जिनमे में यूपी की चर्चित सीट अमेठी, रायबरेली और लखनऊ शामिल है. अमेठी से भाजपा मंत्री स्मृति ईरानी, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की 14 सीटें में मोहनलालगंज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं.

बिहार: बिहार की 5 सीटों हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में मतदान हो रहा है. सारण से लालू यदाव की बेटी रोहिणी आचार्य तो भाजपा के राजीव प्रताप रूडी चुनाव लड़ रहे है. वहीँ हाजीपुर से चिराग पासवान है. मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के अजय निषाद मैदान में उतरे हैं.

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के साथ सीट में मतदान हो रहा है. जिनमे हुगली, आरामबाग, सेरामपुर, बैरकपुर, बनगांव, हावड़ा और उलूबेरिया शामिल है. हुगली सीट पर भाजपा की लॉकेट चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस की रचना बनर्जी के बीच टक्कर है.

महाराष्ट्र: आज महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. वो सीट मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई साउथ, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडोरी, नासिक और भिवंडी हैं.

ओडिशा: ओडिशा में 5 सीटों में मतदान है. वो सीट बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का है.

झारखंड: आज झारखंड की तीन सीटों में चतरा , हज़ारीबाग, कोडरमा में वोटिंग हो रही है.

दो केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के बारामुला सीट मतदान है.

लद्दाख: लद्दाख की एक लोकसभा सीट (लद्दाख) में वोटिंग हो रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story