Begin typing your search above and press return to search.

Lok Sabha Election 7th Phase Voting: अंतिम चरण...लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू

Lok Sabha Election 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में है. आज यानी शुक्रवार 1 जून को सुबह 7 बजे से सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है.

Lok Sabha Election 7th Phase Voting: अंतिम चरण...लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू
X
By Neha Yadav

Lok Sabha Election 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम चरण में है. आज यानी शुक्रवार 1 जून को सुबह 7 बजे से सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है. अंतिम चरण में 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल,चंडीगढ़ और पंजाब शामिल है.

इन 57 सीटों पर 904 उम्मीदवार की मैदान में उतरे हैं. इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं. सातवें चरण में कई बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, एक्ट्रेस कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर, भोजपुरी एक्टर रवि किशन, काजल निषाद, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, विक्रमादित्य सिंह, अफजाल अंसारी की समेत कई बड़े नेता की किस्मत दांव पर है

इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 10.6 करोड़ मतदाता करेंगे. जिसमे 4.82 करोड़ महिलाएं, 5.24 करोड़ पुरुष और 3,574 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. अब तक छठे चरण में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं.

आज इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है मतदान

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान है. ये सीट महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज हैं.

बिहार: बिहार की 8 सीट पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, काराकाट और सासाराम सीट पर मतदान हो रहा है.

ओडिसा: राज्य की 6 लोकसभा सीटों मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपड़ा, जगतसिंहपुर में वोटिंग हो रही है.

झारखंड: झारखंड के तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिसमे राजमहल, दुमका और गोड्डा शामिल है.

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश की चार सीटों शिमला, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा पर मतदान है.

पश्चिम बंगाल: इस चरण में पश्चिम बंगाल की नौ सीट दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर में वोटिंग हो रही है.

चंडीगढ़: यहां चंडीगढ़ सीट पर मतदान है.

पंजाब: पंजाब की 13 सीटों में वोटिंग हो रही है. जिसमे गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब,लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला शामिल है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story