Begin typing your search above and press return to search.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 58 सीटों पर वोटिंग शुरू, मैदान में 889 उम्मीदवार, जानिये कहां-कहां है मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण के लिए आज यानी 25 मई की सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में देश के 7 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है.

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 58 सीटों पर वोटिंग शुरू, मैदान में 889 उम्मीदवार, जानिये कहां-कहां है मतदान
X
By Neha Yadav

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण के लिए आज यानी 25 मई की सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में देश के 7 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीट से 889 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. आज राज बब्बर, दिनेश लाल निरहुआ, धमेंद्र यादव, मनोज तिवारी समेत कई बड़ी नेताओं की किस्मत दांव पर है. जिसका फैसला 11.13 करोड़ मतदाता करेंगे.

आज इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है मतदान

दिल्ली: यहाँ 7 सीटों पर मतदान होना है. वो सीट नई दिल्ली, चांदनी चौक , उत्तर-पश्चिमी दिल्ली , पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली है.

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा सीट सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्‍ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान है.

हरियाणा: हरियाणा की 10 लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है. वो सीट अंबाला, भिवानी-महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, गुड़गांव, हिसाब, करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक, सिरसा और सोनीपत है.

बिहार: छठे चरण में बिहार की 8 सीट जिन पर मतदान होगा उनमें, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की 8 सीटों तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा बिशनपुर पर मतदान है.

ओडिशा: ओडिशा की छह सीटों पर वोटिंग हो रही है. वो सीट भुवनेश्वर, पुरी, ढेंकनाल, क्योंझर (एससी), कटक और संबलपुर है.

झारखंड: झारखंड की चार सीटों गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर पर मतदान हो रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर: यहाँ एक सीट अनंतनाग-राजौरी में मतदान है.

छठवें चरण में कूल मतदाता

कूल मतदाता: 1.13 करोड़

पुरुष: 5.84 करोड़

महिला: 5.29 करोड़

थर्ड जेंडर: 5,120




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story