Begin typing your search above and press return to search.

Lockdown in Pakistan: पाकिस्तान में लगा लॉकडाउन, AQI हुआ 2000 के पार, हालात बेहद खराब, पार्क-म्यूजियम बंद, सख्त हुई सरकार

Lockdown in Pakistan: पाकिस्तान इस समय गंभीर वायु प्रदूषण संकट से जूझ रहा है और उसके 7 शहर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। इन शहरों की हवा में जहर घुल गया है, जो लोगों के स्वास्थ्य के बड़ा संकट है।

Lockdown in Pakistan: पाकिस्तान में लगा लॉकडाउन, AQI हुआ 2000 के पार, हालात बेहद खराब, पार्क-म्यूजियम बंद, सख्त हुई सरकार
X
By Ragib Asim

Lockdown in Pakistan: पाकिस्तान इस समय गंभीर वायु प्रदूषण संकट से जूझ रहा है और उसके 7 शहर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। इन शहरों की हवा में जहर घुल गया है, जो लोगों के स्वास्थ्य के बड़ा संकट है। पंजाब सरकार ने शुक्रवार को खतरनाक स्तर की धुंध के कारण लाहौर, गुजरांवाला, फैसलाबाद, मुल्तान आदि जिलों 8 से 17 नवंबर तक मनोरंजन पार्क, संग्रहालय और स्कूल बंद करने जैसे ऐहतियाती कदम उठाए गए हैं।

मुल्तान में खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI

आईक्यूएयर की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी पंजाब के सबसे बड़े शहर मुल्तान में शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 2,135 दर्ज किया गया। मुल्तान में पीएम 2.5 की सांद्रता 947 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशानिर्देशों से 189.4 गुना अधिक थी। शुक्रवार रात 10 बजे तक मुल्तान का AQI अभी भी 980 पर बना हुआ था। लाहौर शहर 784 AQI के साथ वैश्विक प्रदूषण रैंकिंग में शीर्ष पर रहा है।

खराब AQI के कारण बढ़ रहा स्वास्थ्य को खतरा

खराब AQI के लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण लाहौर तथा मुल्तान और कसूर जैसे अन्य शहरों में श्वसन संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ निवासियों को स्वास्थ्य जोखिम कम करने के लिए बाहर जाते समय मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा, वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को रोकने के लिए कार्यालयों को घर से काम करने की सलाह दी गई है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story