Begin typing your search above and press return to search.

Loan at zero interest: जीरो ब्याज पर मिलेगा 50 लाख लोन, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान!

Loan at zero interest: स्वतंत्रता दिवस पर जानता को संबोधित करते हुये इस राज्य के मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की...

Loan at zero interest: जीरो ब्याज पर मिलेगा 50 लाख लोन, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान!
X
By Sandeep Kumar

Loan at zero interest नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर राज्य के लोगों को संबोधित करते हुये मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने बड़ी घोषणा की है। प्रदेश की सरकार योग्य लोगों की फाइनेंशल ग्रोथ और अर्थिक स्थिती में सुधार को लेकर 50 लाख तक का लोन देगी। इस लोन में किसी तरह का ब्याज नहीं लिया जाएगा।

ये योजना जल्द ही लागू भी कर दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार जल्द ही स्वास्थ्य व्यवस्था पर सुधार करने के लिए यूनिवर्सन हेल्थ केयर स्कीम की शुरूआत भी की जाएगी। इस योजना में आम जनता के साथ ही सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को भी लाभ मिलेगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा कि राज्य के विकास के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत लोन स्कीम की भी शुरूआत की जा रही है। इस स्कीम के जरिए सरकार आर्थिक विकास के लिए कदम आगे बढ़ाने वाले योग्य लोगों की मदद करने के लिए गारंटर के रूप में काम करेगी। पात्रों को 50 लाख का लोन मिलेगा और सरकार गारंटी देने के साथ-साथ लोन का ब्याज भी भरेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अपने लक्ष्य पर दृढ़ है। बीते साल दिसंबर 2023 में सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के बाद जोरम पीपुल्स मूवमंट सरकार ने कई बदलावों किये हैं। सरकार ने कहा कि राज्य के भीतर और बाहर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए फरवरी में मिजोदम इनवेस्मेंट की शुरूआत की है। युवाओं को आगे लाने पर भी जोर दिया जा रहा है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story