Begin typing your search above and press return to search.

Liquor Policy Case: शराब नीति मामले में सीबीआई की चार्जशीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम

Liquor Policy Case: दिल्ली में कथित शराब घोटाला केस में जेल में बंद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पहली बार चार्जशीट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम आरोपी के रूप में डाला है।

Liquor Policy Case: शराब नीति मामले में सीबीआई की चार्जशीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम
X
By NPG News

Liquor Policy Case: दिल्ली में कथित शराब घोटाला केस में जेल में बंद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पहली बार चार्जशीट में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम आरोपी के रूप में डाला है। सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति घोटाले (Delhi Liquor Policy Scam) के सिलसिले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और हैदराबाद के CA बुच्ची बाबू गोरंटला (Butchi Babu Gorantla) के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में चार्जशीट दायर की है।

सीबीआई ने इस चार्जशीट में आईपीसी (IPC) की धारा 120बी, 201 और 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, 7ए, 8 और 13 के तहत दायर की है। साथ ही इसमें अर्जुन पांडे और अमनदीप सिंह ढल्ल का भी नाम है। सीबीआई द्वारा इस मामले में दायर की गई यह दूसरी चार्जशीट है। इससे पहले दायर की गई चार्जशीट में सिसोदिया का नाम शामिल नहीं। ये पहली बार है जब सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम शामिल किया है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार्जशीट के संज्ञान के बिंदुओं पर बहस के लिए 12 मई की तारीख तय की है। बता दे कि इससे पहले दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में 20 अप्रैल को सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई ने दिल्ली हार्ई कोर्ट में कहा था कि वह गंभीर आर्थिक अपराध में शामिल हैं और इसके तौर-तरीकों को उजागर करने में महत्वपूर्ण हैं। कोर्ट में सीबीआई ने आगे बताया कि जिन 4 लोगों के नाम चार्जशीट में आरोपी के तौर पर शामिल किए गए हैं, उनमें से मनीष सिसोदिया और अमनदीप ढल न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं, इस मामले में के. कविता के करीबी बुची बाबू को 6 मार्च, 2023 को जमानत दे दी गई थी। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी अर्जुन पांडे को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Next Story