Begin typing your search above and press return to search.

Messi Event Chaos: बड़ा एक्शन! कोलकाता में Messi के कार्यक्रम में बवाल, मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता गिरफ्तार, FIR दर्ज

Messi Event Chaos: Lionel Messi के सम्मान समारोह के दौरान साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामा। फैंस ने कुर्सियां-बोतलें फेंकीं, मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता गिरफ्तार।

Messi Event Chaos: बड़ा एक्शन! कोलकाता में Messi के कार्यक्रम में बवाल, मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता गिरफ्तार, FIR दर्ज
X
By Ragib Asim

Messi Event Chaos: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार दोपहर अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के सम्मान समारोह के दौरान भारी हंगामा हो गया। मेस्सी को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन जब उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक तक नहीं मिल सकी, तो नाराजगी गुस्से में बदल गई। देखते ही देखते स्टेडियम का माहौल तनावपूर्ण हो गया और कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा।

कुर्सियां और बोतलें फेंकने लगे फैंस

मेस्सी की मौजूदगी को लेकर फैली अव्यवस्था के बीच गुस्साए प्रशंसकों ने स्टेडियम में कुर्सियां और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। कई फैंस का दावा है कि उन्होंने लियोनेल मेस्सी को देखने के लिए 5,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक के महंगे टिकट खरीदे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें निराशा हाथ लगी। हालात बिगड़ते देख पुलिस और सुरक्षा बलों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता गिरफ्तार

हंगामे के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई। एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने पुष्टि की कि सतद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

स्थिति नियंत्रण में, जांच जारी

ADG जावेद शमीम ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अव्यवस्था और सुरक्षा चूक के लिए कौन जिम्मेदार था। उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि दर्शकों को उनके टिकट के पैसे वापस किए जाने चाहिए, ताकि हुए नुकसान की भरपाई हो सके।

आयोजन व्यवस्था पर उठे सवाल

मेस्सी के कार्यक्रम में हुई इस अव्यवस्था के बाद आयोजन प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। फैंस का आरोप है कि कार्यक्रम से पहले उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई और बुनियादी व्यवस्थाओं में भी भारी कमी रही। अब इस पूरे मामले पर पुलिस जांच और प्रशासनिक कार्रवाई के नतीजों पर सबकी नजर टिकी हुई है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story