Begin typing your search above and press return to search.

LIC News : कांग्रेस का एलआईसी पर आरोप ! कहा - 30 करोड़ पॉलिसी धारकों का पैसा अडानी ग्रुप के फायदें के लिए किया इस्तेमाल

LIC News : एलआईसी ने पॉलिसी धारकों का करीब 33,000 करोड़ रुपया अडानी ग्रुप में निवेश करके उसे फायदा पहुंचाया।

LIC  News : कांग्रेस का एलआईसी पर आरोप ! कहा - 30 करोड़ पॉलिसी धारकों का पैसा अडानी ग्रुप के फायदें के लिए किया इस्तेमाल
X
By Meenu Tiwari

LIC News : कांग्रेस ने शनिवार को एलआईसी ( LIC ) पर आरोप लगाया है. एलआईसी ने कहा है की इसने 30 करोड़ पॉलिसी धारकों के पैसों का इस्तेमाल अडानी ग्रुप को फायदा पहुंचाने के लिए किया। अडानी ग्रुप को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ अपने आरोपों को नए सिरे से धार देते हुए कांग्रेस ने दावा किया है कि एलआईसी ने पॉलिसी धारकों का करीब 33,000 करोड़ रुपया अडानी ग्रुप में निवेश करके उसे फायदा पहुंचाया। कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने इसे 'महाघोटाला' बताते हुए इसकी जांच संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से करवाने की मांग की है और उससे पहले इसे लोक लेखा समिति (PAC) से जांच करवाने को कहा है।




'एलआईसी का पैसा अडानी ग्रुप को दिया'

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा है, 'मीडिया में हाल में कुछ परेशान करने वाले खुलासे हुए हैं कि 'मोदानी जॉइंट वेंचर' ने कैसे व्यवस्थित तरीके से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और इसके 30 करोड़ पॉलिसी धारकों की बचत का दुरुपयोग किया।' उन्होंने आगे लिखा, 'आंतरिक दस्तावेजों से खुलासा होता है कि मई 2025 में कैसे भारतीय अधिकारियों ने एलआईसी फंड से 33,000 करोड़ रुपये अडानी ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में निवेश करवाया।'

कांग्रेस ने की जेपीसी-पीएसी जांच की मांग

कांग्रेस ने इसे 'मेगा घोटाला' बताते हुए कहा है कि इसकी जांच संयुक्त संसदीय समिति (JPC) ही कर सकती है। लेकिन, उससे पहले इसकी पीएसी (PAC) जांच होनी चाहिए कि एलआईसी को अडानी ग्रुप में निवेश के लिए कथित रूप से कैसे मजबूर किया गया। उन्होंने इसे 'मोदानी महाघोटाला' बताते हुए अपना पूरा लिखित बयान भी शेयर किया है।


'मोबाइल फोन बैंकिंग क्लासिक केस'


कांग्रेस के इन आरोपों पर अडानी ग्रुप या सरकार की ओर से कोई तात्कालिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। रमेश ने अपने बयान में कहा है, 'प्रश्न ये उठता है कि वित्त मंत्रालय और नीति आयोग के अफसरों ने किसके दबाव में ये तय किया कि उनका काम एक निजी कंपनी को बचाना है, जो आपराधिक आरोपों की वजह से फंडिंग की समस्या का सामना कर रही है? क्या ये 'मोबाइल फोन बैंकिंग' का एक क्लासिक केस नहीं है?'




अडानी ग्रुप पर हमलावर रही है कांग्रेस


जब से अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप के शेयरों के बारे में कई गंभीर आरोप लगाए थे, कांग्रेस लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है। वैसे पहले अडानी ग्रुप कांग्रेस और दूसरों के सभी आरोपों को झूठा बता चुकी है। लेकिन, कांग्रेस ने मौजूदा मामलों और अन्य मामलों को उठाते हुए और अडानी ग्रुप के हित के लिए कई केंद्रीय एजेंसियों के काम करने का भी आरोप लगाते हुए, एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है और पहले जेपीसी और उसके बाद संयुक्त संसदीय समिति से जांच का मुद्दा नए सिरे से उठाया है।

Next Story