Begin typing your search above and press return to search.

MP Assembly Election 2023: नेता पुत्रों के हवाले इस दफा प्रचार की कमान

MP Assembly Election 2023: नेता पुत्रों के हवाले इस दफा प्रचार की कमान
X

MP Election 

By Manish Dubey

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता पुत्र विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने का सपना संजोए हुए थे। मगर, पार्टी ने युवा नेताओं के पिता को ही मैदान में उतार दिया है। लिहाजा, अब युवा नेता अपने पिता के लिए प्रचार की कमान संभालेंगे।

राज्य की सियासत में करीब एक दर्जन भाजपा के ऐसे नेता हैं, जिनके पुत्र या करीबी नाते-रिश्तेदार चुनाव लड़कर अपनी सियासी पारी को आगे बढ़ाने का सपना संजोए हुए थे। पार्टी हाई कमान की ओर से जारी की गई सूची में इन युवाओं को तो जगह नहीं मिली है। लेकिन, उनके पिता या संरक्षक को पार्टी ने मैदान में उतार दिया है।

पार्टी ने एक तरफ जहां परिवारवाद पर विराम लगाने के लिए वरिष्ठ नेताओं पर दांव लगाया है, तो वही यह संकेत भी दे दिया है कि नेताओं की मर्जी से टिकट का वितरण नहीं होगा।

राज्य के नेताओं पर अगर हम गौर करें तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव सहित कई ऐसे नेता हैं, जो अपनी अगली पीढ़ी को चुनावी राजनीति में उतारना चाहते थे। मगर, ऐसा हो नहीं पाया है। इसके अलावा भी कई नेता हैं, जो अपने बेटे-बेटी को चुनाव लड़ाना चाहते हैं। मगर, उनके भी भाग्य का अब तक फैसला नहीं हुआ है।

वैसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के पुत्र बीते कई चुनाव से उनके चुनाव प्रबंधन की कमान संभाले हुए हैं और इस बार खुद चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। मगर, पार्टी के फैसले ने उन्हें एक बार फिर चुनाव प्रबंधन के लिए तैयार रहने का संकेत और संदेश दिया है। आने वाले दिनों में नेता पुत्र और उनके नाते-रिश्तेदार चुनावी प्रबंधन में जुटे नजर आएंगे।

Next Story