Begin typing your search above and press return to search.

Landslide News : उत्तराखंड में हरिद्वार-ऋषिकेश रेल रूट पर लैंडस्लाइड, राजस्थान के कई जिलों में स्कूल बंद , हिमाचल में 2 नेशनल हाईवे समेत 824 सड़कें अभी भी बंद

Landslide News : उत्तराखंड में हरिद्वार-ऋषिकेश रेल रूट पर सोमवार को काली मंदिर के पास लैंडस्लाइड हुई.

Landslide News : उत्तराखंड में हरिद्वार-ऋषिकेश रेल रूट पर लैंडस्लाइड, राजस्थान के कई जिलों में स्कूल  बंद , हिमाचल में 2 नेशनल हाईवे समेत 824 सड़कें अभी भी बंद
X
By Meenu Tiwari

Landslide News : देश भर में अभी भी कुदरत ने अपना कहर बरपाना बंद नहीं किया है. पूरे देश में अभी भी जल प्रयल सा ही माहौल है. साथ ही जगह जगह अलग-अलग घटनाओं में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है. उत्तराखंड में हरिद्वार-ऋषिकेश रेल रूट पर सोमवार को काली मंदिर के पास लैंडस्लाइड हुई। पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर ट्रैक पर बने लोहे के स्ट्रक्चर पर गिरे। इसके कारण स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हो गया। मलबा ट्रैक पर आ गिरा। अब रूट बाधित है। कई ट्रेनों को रोक गया है। ट्रैक से मलबा हटाया जा रहा है।

इधर, राजस्थान में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। नदी-नाले ओवरफ्लो होने से आज 8 जिलों, उदयपुर, सलूंबर, जालोर, डूंगरपुर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा में स्कूल बंद हैं।

पंजाब के 23 जिलों के करीब 2 हजार गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इनकी 3 लाख 84 हजार की आबादी प्रभावित है। 12 जिलों के 46 लोगों की बाढ़-बारिश में जान गई। 12 दिन बाद आज राज्य के सभी जिलों में स्कूल-कॉलेज खुले हैं।




हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में हालात बिगड़े हैं। राधा वल्लभ मंदिर में पानी भरा है। बांके बिहारी मंदिर से 100 मीटर दूर बाढ़ का पानी बह रहा है।

हिमाचल प्रदेश में 2 नेशनल हाईवे समेत 824 सड़कें अभी भी बंद

हिमाचल प्रदेश में 2 नेशनल हाईवे समेत 824 सड़कें अभी भी बंद हैं। इनमें ज्यादातर सड़कों को बंद हुए 10 दिन हो चुके हैं। राज्य में इस सीजन में सामान्य से 45% ज्यादा बारिश हो चुकी है।

Next Story