Begin typing your search above and press return to search.

कोविंद की नसीहत: सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह में बोले रामनाथ कोविंद- विपक्ष को परिवारवादी राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत

कोविंद की नसीहत: सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह में बोले रामनाथ कोविंद- विपक्ष को परिवारवादी राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत
X
By NPG News

NPG डेस्क। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शनिवार को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में विदाई दी गई। इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडु, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ-साथ दोनों सदनों के सांसद शामिल हुए। कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई की मध्य रात्रि को पूरा होगा। इसके बाद 25 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करेंगी।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि वे सबसे विदाई ले रहे हैं। उनका हृदय द्रवित है। इस बात का उन्हें संतोष है कि उन्होंने पूरी क्षमता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन किया। देश की सेवा करने का उन्हें जो अवसर मिला, उसके लिए उन्होंने देशवासियों के प्रति आभार जताया है। कोविंद ने कहा कि आज देश विकास की राह पर है। ऐसे में विपक्षी पार्टियों को भी जातिगत और परिवारवादी राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है।


देशभर के सांसदों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि आप सरकार की किसी नीति से असहमत हैं तो संविधान में विरोध प्रकट करने के लिए आपको अधिकार है। महात्मा गांधी ने भी विरोध प्रकट करने के लिए अहिंसा का मार्ग दिखाया। हमें उनके विचारों और सीख को याद रखने की जरूरत है। उन्होंने नव निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी।

इससे पहले जब राष्ट्रपति कोविंद सेंट्रल हॉल पहुंचे तो पीएम मोदी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडु और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उनका स्वागत किया। लोकसभा स्पीकर बिड़ला ने कहा कि उत्तरप्रदेश के एक गांव से यहां तक पहुंचने की आपकी यात्रा प्रेरणा देती है। आपने हमेशा जन हित को सबसे ऊपर रखा।

Next Story