Begin typing your search above and press return to search.

Kota Suicide: कोटा में फिर एक कोचिंग स्टूडेंट ने कर ली आत्महत्या, कोटा में NEET की तैयारी कर रही थी 16 साल की छात्रा

Kota Suicide: राजस्थान (Rajsthan) के कोटा को शिक्षा का मंदिर कहा जाने लगा है, लेकिन यहां पिछले 9 महीनों से जिस तरह घटनाएं सामने आ रहीं हैं यह किसी से छिपी नहीं है। यहां लगातार कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड (coaching student suicide) कर रहे हैं।

Kota Suicide: कोटा में फिर एक कोचिंग स्टूडेंट ने कर ली आत्महत्या, कोटा में NEET की तैयारी कर रही थी 16 साल की छात्रा
X
By S Mahmood

Kota Suicide: राजस्थान (Rajsthan) के कोटा को शिक्षा का मंदिर कहा जाने लगा है, लेकिन यहां पिछले 9 महीनों से जिस तरह घटनाएं सामने आ रहीं हैं यह किसी से छिपी नहीं है। यहां लगातार कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड (coaching student suicide) कर रहे हैं। आज बुधवार को फिर एक बार 16 साल की कोचिंग स्टूडेंट (coaching student suicide) ने मौत को गले लगा लिया। झारखंड के राज्य की रहने वाली 16 साल की ऋचा सिंह ने फंदा लगाकर जान दे दी। कोटा में पिछले 9 महीने में 24 स्टूडेंट इस तरह सुसाइड कर चुके हैं। मृतक छात्रा हॉस्टल में पांच महीने पहले ही आई थी।

बताया जा रहा है कि मृतका रिचा सिंह रांची झारखंड की रहने वाली थी। वह ब्लेज हॉस्टल इलेक्ट्रॉनिक कंपलेक्स में रहकर कर रही थी पढ़ाई। विज्ञान नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस साल 8 महीने में 24 स्टूडेंट खुदकुशी कर चुके हैं।

शिक्षा नगरी कोटा में खुदकुशी रोकने के तमाम इंतजाम और दावे विफल साबित हो रहे हैं। शहर के विज्ञान नगर इलाके में रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा रिचा ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिचा झारखंड की राजधानी रांची से कोटा आई थी। वह इलेक्ट्रॉनिक कांपलेक्स रोड नंबर एक पर रहकर नीट की तैयारी कर रही थी।

पुलिस ने बताया कि छात्रा मई में ही हॉस्टल में रहने आई थी। सामने आया है कि देर शाम से ही छात्रा अपने कमरे से बाहर नहीं निकल रही थी। ऐसे में उसकी सहेलियों ने कमरे का गेट खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं है। जिसके बाद इसकी सूचना हॉस्टल में मौजूद कर्मचारियों को दी गई।

इस साल 24 छात्रों ने किया सुसाइड

कोटा में कोचिंग छात्रों के सुसाइड एक गंभीर विषय बन गया है। इस साल अब तक 24 छात्रों ने कोटा में सुसाइड किया है। जिनमें अधिकतर छात्रों के सुसाइड के पीछे की वजह पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव सामने आया है। पुलिस का कहना है कि देर रात को जिस छात्रा ने सुसाइड किया उसके कमरे से फिलहाल कोई नोट नहीं मिला है ऐसे में परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

Next Story