Begin typing your search above and press return to search.

Kota Crime News: रिटायर्ड फौजी ने की आत्महत्या, लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली…

Kota Crime News: रिटायर्ड फौजी अरविंद सिंह जाट ने आत्महत्या कर ली हैं. फौजी अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर ड्रॉइंग रूम में टीवी देख रहा था. इस बीच ही उसने अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया.

Kota Crime News: रिटायर्ड फौजी ने की आत्महत्या, लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली…
X
By SANTOSH

Kota Crime News: कोटा से एक रिटायर्ड फौजी के सुसाइड की खबर सामने आई हैं. फौजी अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर ड्रॉइंग रूम में टीवी देख रहा था. इस बीच ही उसने अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया. जिसके बाद किचन में काम कर रही पत्नी दौड़कर बाहर आई. और पती को पड़ोसियों के साथ मिलकर अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने फौजी को मृत घोषित कर दिया.

पूरी घटना कोटा के उद्योग नगर के प्रेम नगर अफोर्डेबल इलाके का है. जहां बुधवार की शाम एक रिटायर्ड फौजी ने आत्महत्या कर ली हैं. जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड फौजी का नाम अरविंद सिंह जाट हैं. फौजी अपने घर के ड्रॉइंग रूम में रिवॉल्वर लेकर बैठा हुआ था. तभी अचानक उसने रिवॉल्वर से अपने सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस दौरान फौजी की पत्नी रेणु देवी किचन में खाना बना रही थी. गोली लगने की आवाज से बाहर निकली तो देखा पती ने खुद को गोली मार ली हैं. जिसके बाद पड़ोसियों की मदद से पती को अस्पताल लेकर गई. जहां डॉक्टरों ने फौजी को मृत घोषित कर दिया. वहीं शव को एमबीएस हॉस्पिटल ने पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया.

हादसे के दौरान घर में सिर्फ पत्नी थी. फौजी के दो बच्चे हैं. एक बेटी और एक बेटा. बेटी घटना के दौरान घर पर ही थी और बेटा टेनिस खेलने गया था. फौजी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बगराई कला गांव का रहने वाला था. फौजी ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया इस बात की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली हैं.

घटना को लेकर पड़ोसीयों ने बताया कि घर में तनाव जैसे कोई हालात नही थे. जबकी घटना से पहले फौजी साहब बिल्डिंग के पास ग्राउंड में अपने बच्चों के साथ टेनिस खेलने आये थे. जिसके बाद घर जाकर बीवी से खाना बनाने को कहा. इस दौरान ही अचानक ये घटना हो गई. जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया गया उनकी मृत्यु हो चुकी थी.

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story