Kota Crime News: बीच सड़क सिरफिरे युवक ने महिला वकील को मारी गोली, फिर खुद को किया खत्म... एकतरफा प्रेम या रंजिश? जाँच में जुटी पुलिस
Kota Crime News: राजस्थान के कोटा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. एक सनकी युवक ने महिला वकील को गोली मार दी. इसके बाद खुद को गोली मारकर ख़त्म कर लिया. इस घटना में युवक की तो मौत हो गयी.

Kota Crime News
Kota Crime News: राजस्थान के कोटा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. एक सनकी युवक ने महिला वकील को गोली मार दी. इसके बाद खुद को गोली मारकर ख़त्म कर लिया. इस घटना में युवक की तो मौत हो गयी. लेकिन महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है.
क्या है मामला
यह पूरा मामला आरके पुरम इलाके वन विभाग कार्यालय के पास का है. महिला की पहचान दादाबाड़ी इलाके की पूर्वा शर्मा के रूप में हुई है. जो पेशे से वकील है. वहीँ, युवक की अनंतपुरा इलाका निवासी करण गुर्जर के रूप में हुई है. दोनों दोस्त थे. दोनों के बीच 3 साल से जान-पहचान थी. शुक्रवार की रात दोनों स्कूटी से मुकुंदरा रोड जा रहे थे. महिला दोस्त स्कूटी चला रही थी जबकि करण पीछे बैठा था.
युवक ने महिला वकील को मारी गोली, फिर किया सुसाइड
दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि गुस्सा में करण ने पिस्तौल निकाली और पूर्वा को सिर पर गोली मार दी. गोली लगते ही पूर्वा गिर पड़ी उसके सिर से काफी खून बहने लगा. युवक को लगा वो मर गयी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गंभीर हालत में पूर्वा ने करण की मां को फोन किया और घटना के बारे में जानकारी दी.
वहीँ, आसपास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. करण का शव मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीँ, पूर्वा की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसके सिर में गोली फंस गई है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले में जानकारी देते हुए डिप्टी मनीष शर्मा ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद युवक ने युवती और खुद को गोली मार दी. वजह अभी सामने नहीं आ पायी है. मौके से स्कूटी जब्त की गयी है जिस पर वकील का चिन्ह लगा हुआ है. युवक को लेकर बताया जा रहा है उसपर पहले से केस फर्ज है. फिलहाल केस की जांच की जा रही है.
