Begin typing your search above and press return to search.

Kolkata Murder Case : CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल की स्टेटस रिपोर्ट, जानिए मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

Kolkata Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार और हत्या की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर रही है। आज CBI ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट और पश्चिम बंगाल सरकार को स्टेटस रिपोर्ट सौंपी है।

Kolkata Murder Case : CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दाख़िल की स्टेटस रिपोर्ट, जानिए मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
X
By Ragib Asim

Kolkata Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार और हत्या की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) कर रही है। आज CBI ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट और पश्चिम बंगाल सरकार को स्टेटस रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट को सील बंद लिफाफे में पेश किया गया है, जिसमें कोलकाता पुलिस की लापरवाही का जिक्र किया गया है।

क्या है CBI की रिपोर्ट में?

सूत्रों के अनुसार, सील बंद रिपोर्ट में अब तक दर्ज किए गए बयानों, आरोपी संजय रॉय की पूछताछ, फॉरेंसिक रिपोर्ट, और अन्य संदिग्धों की जानकारी शामिल है। CBI ने कोलकाता पुलिस की लापरवाहियों, घटनास्थल पर सुरक्षा में खामियों, और आरोपियों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

इस दर्दनाक मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने CBI से स्टेटस रिपोर्ट और पश्चिम बंगाल सरकार से अस्पताल में हुई तोड़फोड़ की जांच रिपोर्ट मांगी थी। बंगाल सरकार का पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल समेत 21 वकीलों की टीम मौजूद रहेगी, जबकि केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सहित 5 वकील दलीलें पेश करेंगे।

अब तक की जांच में क्या हुआ?

CBI ने पिछले 6 दिनों में आरोपी संजय रॉय और पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार पूछताछ की है। संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट भी किया गया है। CBI इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या वारदात को अकेले अंजाम दिया गया या इसमें और भी लोग शामिल थे। CBI ने घटनास्थल की 3D मैपिंग भी की है और सबूत इकट्ठा किए हैं।

क्या है पूरा मामला?

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ बर्बर बलात्कार और हत्या की घटना सामने आई थी। इस घटना के बाद देशभर में भारी आक्रोश फैल गया, और डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच CBI को सौंपी। अब तक इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story