Begin typing your search above and press return to search.

Kolkata Law College Rape Case: मुझे खींचकर रूम में ले गए, गैंगरेप किया, वीडियो भी बनाया... कोलकाता गैंगरेप पीड़िता की आपबीती सुनकर कांप जाएगी रूह

Kolkata Law College Rape Case: कोलकाता से एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है, साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज(South Kolkata Law College) के कैम्पस में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ.

Kolkata Law College Rape Case: मुझे खींचकर रूम में ले गए, गैंगरेप किया, वीडियो भी बनाया...
X

Kolkata Law College Rape Case

By Neha Yadav

Kolkata Law College Rape Case: कोलकाता से एक बार फिर दुष्कर्म का मामला सामने आया है, साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज(South Kolkata Law College) के कैम्पस में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ. मामले में कॉलेज के दो मौजूदा छात्र और एक पूर्व छात्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पीड़िता की शिकायत पर इस दरिंदगी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में मोनोजित मिश्रा (31 वर्ष), जैब अहमद(19)और परमीत मुखोपाध्‍याय(20) को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा है. जो कॉलेज का पूर्व छात्र है और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) के यूनिट का अध्यक्ष रह चुका है. तीनों आरोपियों को 27 जून को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने 14 दिन की हिरासत की मांग की है. लेकिन अदालत ने फिलहाल मंगलवार 1 जुलाई)तक की पुलिस कस्टडी की मंजूरी दी है.

पीड़िता ने बताई आपबीती...

वहीँ, पीड़िता की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है. पीड़िता ने शिकायत में अपनी आपबीती भी बताई है जिसे रूह काँप जायेगी. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि "उन्होंने यूनियन रूम के अंदर बुलाया और कहा कि यूनिट के बारे में कुछ बात करने की जरूरत है. उस दौरान वहां और भी छात्र थे पहले उन्होंने व्यक्तिगत जीवन की बातचीत की. उसके बाद बाहर बुलाकर उन्होंने कहा कि वो पसंद करते हैं और शादी करना चाहते हैं. जब मैंने मना कर दिया और कहा कि मेरा एक बॉयफ्रेंड है. मैं उसे नहीं छोड़ सकती. शाम करीब 6:10 बजे एक और कुछ स्टूडेंट जाने वाले थे लेकिन उन्होंने हमें रोक लिया और थोड़ी देर रुकने को कहा.

माँ बाप को मारने की दी धमकी

उसके बाद मुझे रोका अन्य से आँख से आँख मिलाकर बाहर जाने को कहा और उन्होंने जाकर बाहर से दरवाज़ा बंद कर दिया. उन्होंने मुझे यौन संबंध बनाने के इरादे से मजबूर करने की कोशिश की. मैंने इनकार किया और उसे पीछे धकेल दिया. मैं लगातार रोती रही और उससे कहती रही कि मुझे जाने दे, मैं यह नहीं कर सकती. मेरा एक बॉयफ्रेंड है और मैं उससे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन वे मेरी एक न सुने. मुझे घबराहट का दौरा पड़ा और सांस फूलने लगी. मैंने उनसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन वे मेरी बात नहीं माने. कॉलेज के मेन गेट को बंद कर दिया था. गार्ड मेरी मदद नहीं की.

पीड़िता का बनाया वीडियो

वो फिर से यूनियन रूम ले गए. मैंने उसके पैर भी छुए, लेकिन उसने मुझे जाने नहीं दिया. मुझे जबरदस्ती गार्ड के कमरे में ले गए और गार्ड को बाहर बैठा दिया मेरे कपड़े उतारे और जबरदस्ती मेरा बलात्कार करने लगे. जब मैंने विरोध किया, तो उसने मुझे ब्लैकमेल किया, धमकी दी कि वह मेरे बॉयफ्रेंड को मार देगा और मेरे माता-पिता को मार देगा. वो फिर से यूनियन रूम ले गए. मैंने उसके पैर भी छुए, लेकिन उसने मुझे जाने नहीं दिया. मुझे जबरदस्ती गार्ड के कमरे में ले गए और गार्ड को बाहर बैठा दिया मेरे कपड़े उतारे और जबरदस्ती मेरा बलात्कार करने लगे. जब मैंने विरोध किया, तो उसने मुझे ब्लैकमेल किया, धमकी दी कि वह मेरे बॉयफ्रेंड को मार देगा और मेरे माता-पिता को मार देगा. उन्होंने मेरे सिर पर वार किया. उसने मुझे हॉकी स्टिक से मारने की भी कोशिश की. रात 10:50 बजे कमरे के बाहर गई. उन्होंने मुझे धमकी दी कि किसी को न बताऊ वार्ना वह मेरे प्रेमी को मार देगा और मेरे माता-पिता को गिरफ्तार कर लेगा. उसने मेरा वीडियो रिकॉर्ड किया कहा, अगर मैंने कुछ किया तो वह ये वीडियो सबको दिखा देगा. मुझे न्याय चाहिए. मैं चाहती हूं कि न्याय जल्द से जल्द हो.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story