Begin typing your search above and press return to search.

Kolkata Building Collapse: पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो की मौत, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू जारी

Kolkata Building Collapse: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में देर रात को बड़ा हादसा हो गया. कोलकाता स्थित मेटियाब्रुज में एक 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी.

Kolkata Building Collapse: पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो की मौत, मलबे में दबे कई लोग, रेस्क्यू जारी
X
By Neha Yadav

Kolkata Building Collapse: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में देर रात को बड़ा हादसा हो गया. कोलकाता स्थित मेटियाब्रुज में एक 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि 13 लोगों को मलबे से निकाला गया है और कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.

मलबे में दबकर दो की मौत

जानकारी के मुताबिक़, गार्डन रीच इलाके के हजारी मोल्लाह बगान में हुआ है. देर रात मेटियाब्रुज में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गयी. इमारत ढाते ही धूल का घना बादल छा गया. इमारत ढहने से आसपास की झोपड़ियां भी उसके चपेट में आ गयी. वहीँ कई लोग मलबे में फंस गए. मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग अंदर फंस गए. हादसे की सूचना मिले ही बचाव राहत कार्य शुरू किया गया. करीब 13 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जबकि अभी भी कुछ लोगों की फंसे होने की आशंका है. घायलों को कोलकाता के यूनिपोन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर मेडिकल और दमकल की टीम मौजूद है.

घायलों से मिलने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही घायलों से मिलने अस्पताल पहुंची. ममता बनर्जी ने कहा "हादसे के तुरंत बाद ही बचाव का काम शुरू कर दिया गया। दो लोगों की मृत्यु हुई है, 5-6 लोग अभी अंदर फंसे हैं, उन्हें भी जल्द निकाल लिया जाएगा. चिकित्सा, दमकल सहित अन्य विभाग के अधिकारी निगरानी के लिए तैनात हैं। इमारत को गैर कानूनी तरीके से बनाया जा रहा था. राज्य प्रशासन की ओर से इमारत को बनाने की आधिकारिक अनुमति नहीं दी गई थी. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो लोग भी इस इमारत को बनाने में गैर कानून रूप से शामिल हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार मृतकों और घायलों के परिजनों की सहायता करेगी। आसपास के लोगों के मकान को भी क्षति पहुंची है, सरकार उन लोगों की भी सहायता करेगी"


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story