Begin typing your search above and press return to search.

KKR vs SRH : आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंची कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

KKR vs SRH: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

KKR vs SRH : आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंची कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
X
By Ragib Asim

KKR vs SRH: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 159 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 160 रन के लक्ष्य को केकेआर ने 13.4 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया और चौथी बार लीग के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। कोलकाता मौजूदा सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। फाइनल में तीसरी बार खिताबी जीत हासिल करने के लिए केकेआर की भिड़ंत किससे होगी, इसका पता तीन दिन बाद चलेगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी यात्रा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताबी जीत हासिल की थी। पिछले 10 साल से उसकी झोली खाली है। ऐसे में गंभीर के टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़ते ही केकेआर की किस्मत पलट गई। पहले तो लीग दौर में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर अंक तालिका में पहले पायदान पर रही। कोलकाता प्लेऑफ दौर में पहुंचने वाली पहली टीम भी थी। केकेआर को लीग दौर में खेले 14 मैच में 9 में जीत और 3 में हार मिली जबकि उसके दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए।

तीन साल बाद फाइनल में पहुंची केकेआर

साल 2021 में इयोन मोर्गन की कप्तानी में कोलकाता की टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताबी जीत हासिल नहीं कर सकी थी। सीएसके ने केकेआर के तीसरे खिताबी मंसूबे पूरे नहीं होने दिए थे। पिछले दो सीजन में केकेआर अंक तालिका में सातवें पायदान पर रही थी। लेकिन मौजूदा सीजन में केकेआर ने "कोरबो, लड़बो, जीतबो" के अपने नारे को बुलंद करते हुए धमाकेदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश करके तीसरी खिताबी जीत का दावा पेश कर दिया है।

सुनील नरेन बने तुरुप का इक्का

मौजूदा सीजन में गौतम गंभीर ने बड़ा नीतिगत बदलाव करते हुए सुनील नरेन को पारी की शुरुआत करने भेजा। वहीं जेसन रॉय की जगह टीम में शामिल किए गए फिल साल्ट और सुनील नरेन ने टीम की तकदीर को पूरी तरह बदल कर रख दिया। नरेन सीजन में केकेआर के सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए और उन्होंने 14 मैच में 179.85 के स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए। जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। वहीं गेंदबाजी में भी नरेन ने अपने पुराने काम को बखूबी अंजाम दिया।

केकेआर की शानदार फॉर्म और कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार नेतृत्व क्षमता ने टीम को इस सीजन में फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। अब देखना होगा कि क्या कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story