Begin typing your search above and press return to search.

Kisan Andolan Update: किसान आंदोलन में मारे गए युवा किसान शुभकरण का आज होगा अंतिम संस्कार, FIR दर्ज होने के बाद परिजन हुए तैयार

Kisan Andolan Update: दिल्ली कूच कर रहे किसानों के प्रदर्शन के दौरान युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत के 7 दिन बाद पंजाब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

Kisan Andolan Update: किसान आंदोलन में मारे गए युवा किसान शुभकरण का आज होगा अंतिम संस्कार, FIR दर्ज होने के बाद परिजन हुए तैयार
X
By Ragib Asim

Kisan Andolan Update: दिल्ली कूच कर रहे किसानों के प्रदर्शन के दौरान युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत के 7 दिन बाद पंजाब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभकरण के पिता की शिकायत पर पटियाला के पाट्रान पुलिस स्टेशन में यह प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) और 114 (अपराध होने पर उकसाने वाला उपस्थित होना) के तहत मामला दर्ज किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ ही प्राथमिकी में घटनास्थल हरियाणा के जिंद जिले के गढ़ी में दिखाया गया है। खनौरी जिंद जिले के पास है। बता दें, प्रदर्शनकारी किसान शुभकरण की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार से पहले हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। शव पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में है। मामला दर्ज होने के बाद अब गुरुवार को अंतिम संस्कार हो सकता है।

क्या है मामला?

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर दिल्ली आ रहे पंजाब के किसानों को हरियाणा-पंजाब के शंभू सीमा पर रोक लिया गया है। 21 फरवरी को खनौरी सीमा पर पुलिस और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़प हुई, जिसमें बठिंडा निवासी शुभकरण की मौत हो गई। घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुभकरण के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और मृतक की छोटी बहन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story