Begin typing your search above and press return to search.

Kisan Andolan Farmers Protest 2024: दिल्ली जाने वाले ये रास्ते बंद, घर से निकलने से पहले जान लें

Kisan Andolan Farmers Protest 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Kisan Andolan Farmers Protest 2024: दिल्ली जाने वाले ये रास्ते बंद, घर से निकलने से पहले जान लें
X
By Ragib Asim

Kisan Andolan Farmers Protest 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने शहर से लगे सिंघु, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर को एहतियातन सील कर दिया है और यहां भारी सुरक्षा बल तैनात है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने कई मुख्य सड़कों के ट्रैफिक को डायवर्ट किया है और यात्रियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आइए जानते हैं कि कौन से हाईवे बंद हैं और कौन से खुले रहेंगे।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच स्थित गाजीपुर बॉर्डर के अलावा सोनीपत, पानीपत, करनाल, बहादुरगढ़ और रोहतक की ओर जाने वाले कई रास्ते बंद कर दिए गए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्गों पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों के आगमन पर प्रतिबंध रहेगा। वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं।

ट्रैफिक एडवाजरी में कहा गया है कि चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली आने-जाने वाले वाहन सेक्टर 14A फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक और झुंडपुरा चौक से होकर आ-जा सकते हैं। DND बॉर्डर से दिल्ली आने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड सड़क का प्रयोग कर आ सकते हैं। इसके अलावा कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली आने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 होकर अपने गंतव्य की ओर आ सकेंगे।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, गाजीपुर बॉर्डर से गाजियाबाद जाने वाले वाहन अक्षरधाम मंदिर के सामने से पुश्ता रोड या पटपड़गंज रोड/मदर डेयरी रोड इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा चौधरी चरण सिंह मार्ग, ISBT आनंद विहार और महाराजपुर या अप्सरा सीमा से वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। दिल्ली से हरियाणा जाने वाले 4 रूट ले सकते है। इनमें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे और खेकड़ा पूर्वी से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे जैसे विकल्प शामिल हैं।

एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि यमुना एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर दिल्ली आने वाले वाहन जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर आगे आ सकते हैं। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाले वाहन सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर आगे आ सकेंगे। पंजाब के बठिंडा से आने वाली सड़क को अस्थायी तौर पर सील कर दिया गया है और आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के जरिए गंतव्य तक भेजा जा रहा है।




Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story