Begin typing your search above and press return to search.

Khan Sir Arrested: खान सर को भीड़ के बीच से पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्रों में भरी उबाल, जानिए क्या है विवाद

Khan Sir Arrested: पटना: पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर 70वीं BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रसिद्ध शिक्षक खान सर और गुरु रहमान को शुक्रवार शाम पुलिस ने धरनास्थल से हटाया।

Khan Sir Arrested: खान सर को भीड़ के बीच से पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्रों में भरी उबाल, जानिए क्या है विवाद
X
By Ragib Asim

Khan Sir Arrested: पटना: पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर 70वीं BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रसिद्ध शिक्षक खान सर और गुरु रहमान को शुक्रवार शाम पुलिस ने धरनास्थल से हटाया। 70वीं BPSC पीटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्रों ने पटना के बेली रोड और गर्दनीबाग इलाके में प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि यह प्रक्रिया उनके भविष्य के साथ अन्याय है।

छात्र चेयरमैन से मिलने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑफिस जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया और लाठीचार्ज भी किया। इसके बाद छात्र गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंच गए, जहां खान सर और गुरु रहमान ने छात्रों का समर्थन किया।

पटना पुलिस का बयान

खान सर को पुलिस द्वारा गर्दनीबाग थाने ले जाया गया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया। हालांकि, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने स्पष्ट किया, "खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया। उन्हें बार-बार थाने से जाने को कहा गया, लेकिन वह नहीं माने। गिरफ्तारी की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है।"

खान सर ने क्या कहा?

खान सर ने छात्रों की मांग को पूरी तरह जायज़ ठहराते हुए कहा, "हम बच्चों का मान रखेंगे। नॉर्मलाइजेशन रद्द कराएंगे और अगर समय खराब होगा, तो BPSC को परीक्षा की तारीख आगे बढ़ानी होगी। जिन छात्रों ने सर्वर की समस्या के कारण फॉर्म नहीं भरा, उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए।"

BPSC चेयरमैन का जवाब

BPSC चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने छात्रों से अपील करते हुए कहा, "अगली परीक्षा यानी 71वीं PT से नॉर्मलाइजेशन लागू होगा। वर्तमान परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं हुआ है। मल्टीपल सेट की जानकारी विज्ञापन में पहले से दी गई थी। बिना वजह प्रदर्शन करना गलत है।" छात्र नॉर्मलाइजेशन को लेकर अपने रुख पर अड़े हैं और परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, धरना स्थल पर स्थिति तनावपूर्ण है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story