Himachal Pradesh Accident News Today: भीषण सड़क हादसा! खाई में गिरी कार, एक साथ इतने लोगों की गई जान
Khai Me Giri Car: मनाली: हिमाचल प्रदेश से दो भीषण सड़क हादसे (Himachal Pradesh Accident) की खबर सामने आई है, इन दोनों हादसों में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा कुल्लू जिले में एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। वहीं हमीरपुर जिले में बाइक सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी बच गई है।

Khai Me Giri Car: मनाली: हिमाचल प्रदेश से दो भीषण सड़क हादसे (Himachal Pradesh Accident) की खबर सामने आई है, इन दोनों हादसों में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा कुल्लू जिले में एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। वहीं हमीरपुर जिले में बाइक सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी बच गई है। इन दोनों हादसों में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
गहरी खाई में गिरी कार
पहला हादसा कुल्लू जिले के रोहतांग तर्रे के पास हुआ। जहां रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौत हो गई है। वहीं कार सवार एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में मनाली के उप पुलिस अधिक्षक केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस और राहत बचाव कार्य जारी है। अब तक मृतकों की जान पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन सभी को खाई से निकालकर पास के ही अस्पताल में ले जाया गया।
प्रशासन की लोगों से अपील
वहीं इस हादसे पर प्रशासन ने संभावना जताई है कि खतरनाक मोड़ पर कार के अनियंत्रित होने के चलते यह हुआ होगा। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से खराब मौसम और संकरी, फिसलभरी सड़कों पर सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान का पालन करने की सलाह दी है।
150 फीट गहरी खाई में जा गिरी बाइक सवार
दूसरा हादसा हमीरपुर जिले के सुजानपुर क्षेत्र के आंसला गांव में शुक्रवार देर रात हुआ है। जहां एक बाइक सवार मनसुख कुमार अपनी दोस्त कंचन कुमार की दो साल की बेटी के साथ कहीं जा रहा था, तभी उसकी बाइक 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में मनसुख कुमार की मौत हो गई वहीं बच्ची बच गई है, जिसे हल्कि चोट आई है। बताया जा रहा है कि पहाड़ी रास्ते पर चढ़ाई के कारण कंचन ने बाइक से नीचे उतरकर थोड़ी दूर पैदल चलने का निर्णय लिया था, जबकि मनसुख बच्ची के साथ बाइक से ही ऊपर चढ़ने लगा। लेकिन कुछ देर बाद जब वे दोनों नहीं पहुंचे, तो कंचन ने गांववालों और पुलिस को सूचना दी। रात 9 बजे के करीब तलाशी अभियान शुरू किया गया, और शनिवार सुबह पुलिस तथा होमगार्ड की टीम ने मनसुख का शव और घायल बच्ची को खाई में ढूंढ निकाला। फिलहाल बच्ची को प्राथमिक उपचार केंद्र सुजानपुर के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।