Begin typing your search above and press return to search.

Kerala Viral Video: डांस के दौरान कर्मचारी की मौत, विधानसभा के कार्यक्रम में हुआ हादसा, देखिए...

Kerala Viral Video: डांस के दौरान कर्मचारी की मौत, विधानसभा के कार्यक्रम में हुआ हादसा, देखिए...

Kerala Viral Video: डांस के दौरान कर्मचारी की मौत, विधानसभा के कार्यक्रम में हुआ हादसा, देखिए...
X
By Gopal Rao

Kerala Viral Video: केरल। आजकल सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते है, कई वीडियो तो ऐसे होते है जिसे देखकर आंखों पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. जी हां, एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जिसे देख कर आप भी कहेंगे हे भगवान...

दरअसल, केरल में सोमवार को विधानसभा द्वारा ओणम सेलिब्रेशन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई. बता दें कि, मंच पर कई लोग परफॉर्मेंस दे रहे थे. इस दौरान डांस-डांस करते करते मंच पर ही एक शख्स धड़ाम से गिर गया. कुछ देर तो किसी को समझ नहीं आया कि आखिरी हुआ क्या? देखते ही देखते शख्स ने मौके पर ही तोड़ दम दिया. मृतक की पहचान 45 साल के जुनैस के रूप में हुई है, जो एक सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष था और पूर्व विधायक पीवी अनवर के निजी सहायक के रूप में काम करता था. आनन-फानन में उसे तुरंत सामान्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. नीचें देखिए वीडियो...

बता दें कि, ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि रोजाना ही ऐसे डरा देने वाले मामले सामने आ रहे हैं. कुछ माह पहले मध्य प्रदेश के ही विदिशा से आया ऐसा मामला चर्चा का विषय बना था. यहां शादी का जश्न के बीच एकाएक मातम पसर गया. यहां अपनी बहन की शादी की खुशी में 24 साल की पर‍िणीता डांस फ्लोर पर डांस कर रही थी, सब कुछ ठीक था, लेकिन अचानक पर‍िणीता बेसुध होकर गिर गई. डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला उसकी मौत साइलेंट अटैक से हुई है.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story