Begin typing your search above and press return to search.

Kerala Plus 2 SAY Result 2025: केरल प्लस टू SAY रिजल्ट 2025 घोषित: 80 हजार छात्रों को मिली 'दूसरी उम्मीद', ऐसे करें चेक

Kerala Plus 2 SAY Exam Result 2025: तिरुवनंतपुरम: केरल के हजारों छात्रों के लिए शुक्रवार 18 जुलाई 2025 एक नई उम्मीद लेकर आया। डायरेक्टर ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) ने बहुप्रतिक्षित केरल प्लस टू SAY (Save A Year) परीक्षा का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। विद्यार्थि अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों results.hse.kerala.gov.in result.kite.kerala.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

केरल प्लस टू SAY रिजल्ट 2025 घोषित: 80 हजार छात्रों को मिली दूसरी उम्मीद, ऐसे करें चेक
X
By Chitrsen Sahu

Kerala Plus 2 SAY Exam Result 2025: तिरुवनंतपुरम: केरल के हजारों छात्रों के लिए शुक्रवार 18 जुलाई 2025 एक नई उम्मीद लेकर आया। डायरेक्टर ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (DHSE) ने बहुप्रतिक्षित केरल प्लस टू SAY (Save A Year) परीक्षा का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है।

इन विद्यार्थियों के लिए खास

यह रिजल्ट उन विद्यार्थियों के लिए खास मायने रखता है जिन्होंने मार्च 2025 में आयोजित नियमित 12वीं की परीक्षा में एक या एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने के कारण सफलता से चूक गए थे। अब SAY परीक्षा पास कर ये छात्र भी आगे की शिक्षा या करियर की दौड़ में शामिल हो सकेंगे।

कहां देखें रिजल्ट?

विद्यार्थि अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों

results.hse.kerala.gov.in

result.kite.kerala.gov.in

पर जाकर देख सकते हैं।

ऐसे करें लॉग इन

वेबसाइट पर जाकर "Kerala Plus Two SAY Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।

अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

स्क्रीन पर आपकी प्रारंभिक मार्कशीट दिखाई देगी।

चाहें तो उसका प्रिंट आउट या PDF सेव करें।

परीक्षा की झलक

परीक्षा तिथि: 23 जून से 27 जून, 2025

परीक्षार्थी: 80,000+ छात्र

उत्तीर्ण होने के लिए ज़रूरी अंक: कम से कम 30% या ग्रेड D+

SAY (Save A Year) स्कीम का मकसद छात्रों को एक और अवसर देना है ताकि वे साल बर्बाद किए बिना फिर से अपने विषयों में सफल हो सकें। इस साल की शुरुआत में हुई नियमित परीक्षा में कुल 3,70,642 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें 2,88,394 छात्र सफल हुए। पासिंग प्रतिशत 77.81 प्रतिशत रहा, जो कि साल की तुलना में थोड़ा कम था।

क्यों है SAY परीक्षा जरूरी?

SAY परीक्षा उन छात्रों के लिए जीवन रेखा जैसी है जो मामूली अंकों से पिछड़ गए। यह प्रणाली छात्रों को एक साल गंवाने से बचाती है और उन्हें मानसिक संबल भी देती है कि असफलता अंतिम नहीं होती।

अब आगे क्या?

जो छात्र इस परिक्षा में सफल हुए हैं, वे अब कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रोफेशनल कोर्सेस स्किल प्रोग्राम की ओर रुख कर सकते हैं।

Next Story