Begin typing your search above and press return to search.

Kerala News: सावधान! Google Map दिखा रहा मौत का रास्ता, गलत लोकेशन से कुएं में जा गिरी कार, कपल ने ऐसे बचाई जान

Kerala News: जबसे टेक्नोलोजी आयी है लोग नई या अनजान लोकेशन पर पहुंचने के लिए गूगल मैप्स की मदद लेते हैं. गूगल मैप की मदद से लोगों को किसी अंजान या नई जगह जाने के लिए सोचना नहीं पड़ता है.

Kerala News: सावधान! Google Map दिखा रहा मौत का रास्ता, गलत लोकेशन से कुएं में जा गिरी कार, कपल ने ऐसे बचाई जान
X
By Neha Yadav

Kerala News: जबसे टेक्नोलोजी आयी है लोग नई या अनजान लोकेशन पर पहुंचने के लिए गूगल मैप्स की मदद लेते हैं. गूगल मैप की मदद से लोगों को किसी अंजान या नई जगह जाने के लिए सोचना नहीं पड़ता है.

बस गूगल मैप्स में लोकेशन डालने होती है. फिर गूगल उस लोकेशन पर पहुंचने का रास्ता दिखा देता है. लेकिन गूगल मैप्स पर आंख बंद करके भरोसा करना आपके लिया जानलेवा भी हो सकता है. केरल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां गूगल मैप्स की वजह से दो कपल मौत के कुएं में गिर पड़े हालाँकि उनकी जांच बच गयी.

जानकारी के मुताबिक़, पूरी घटना केरल में कोच्चि जिले की है. शुक्रवार रात करीब नौ बजे एक दंपति कार में सवार होकर पट्टीमैटम के पास से गुजर रहे थे. तभी कार 15 फुट गहरे कुएं में गिर गई. दंपति काफी देर तक कुएं में गिरे रहे. इसकी सूचना पट्टीमैटम अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को रेस्क्यू किया गया. बता दें कुएं पानी कम था जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया. दम्पति को हलकी चोटें आयी है.

घटना को लेकर पट्टीमैटम अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दम्पति गूगल मैप को फॉलो कर रहे थे. सड़क के गड्ढे के बारे में उन्हें पता नही था जिसके चलते कार अनियंत्रित हो गयी और फिर पास के दुकान से टकराकर और कुएं में गिर गई. हालाँकि उन्हें बचा लिया गया है.

बता दें, गूगल मैप के कारण पिछले साल 2023 में एर्नाकुलम में ऐसी ही एक घटना हुई थी. जिसमे दो डॉक्टरों की मौत हो गयी थी. गूगल मैप्स के बताए रास्ते पर जाने के कारण डॉक्टरों की कार नदी में गिर गयी थी. कार नदी में तेजी से डूबने लगी. इस हादसे में दो डॉक्टर्स की मौत हो गई थी. जबकि तीन लोग बच गए थे.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story