Begin typing your search above and press return to search.

Kerala Accident News: भारी बारिश के चलते दर्दनाक हादसा, 5 मेडिकल छात्रों की मौत, कई घायल, कटर से काटकर निकाले गए शव

Kerala Accident News: एक कार की केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के बस से टक्‍कर हो गयी. इस हादसे में 5 मेडिकल छात्रों की जान चली गई. जबकि 3 अन्य घायल हो गए हैं.

Kerala Accident News: भारी बारिश के चलते दर्दनाक हादसा, 5 मेडिकल छात्रों की मौत, कई घायल, कटर से काटकर निकाले गए शव
X

Accident

By Neha Yadav

Kerala Accident News: केरल के अलाप्पुझा(Alappuzha) जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. एक कार की केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के बस से टक्‍कर हो गयी. इस हादसे में 5 मेडिकल छात्रों की जान चली गई. जबकि 3 अन्य घायल हो गए हैं.

कार और बस की टक्कर

जानकारी के मुताबिक़, घटना अलपुझा के कलारकोड की है. अलाप्पुझा के थिरुमाला देवास्वोम मेडिकल कॉलेज (TD Medical College) के एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) के फर्स्ट ईयर के छात्र कार में सवार होकर जा रहे थे. कार में आठ लोग सवार थे. रात करीब 10 बजे कार की सामने से आ रही केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के बस से टक्‍कर हो गयी.

5 मेडिकल छात्रों की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी वहीँ इस हादसे में 5 मेडिकल छात्रों की मौत को गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं. साथ ही बस में सवार कुछ यात्री को मामूली चोट आयी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया है. हादसे के बाद मृतक और अन्य लोग बुरी तरह कार में फंस गए थे. जिन्हे बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ने भर्ती कराया गया है. वहीँ मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के भेज दिया गया है. मृतकों की पहचान देवनंदन, मुहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन और मुहम्मद जब्बार के रूप में हुई है. इनमें से देवनंदन और इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले हैं, जबकि आयुष, श्रीदीप और जब्बार केरल ही रहने वाले थे. उनके परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दे गई है.

बारिश के चलते हुआ हादसा

हादसे को लेकर अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के चलते यह हादसा हुआ है. बारिश के कारण विजिबिलिटी कम थी. साथ ही बस भी तेज रफ्तार में थी और यह हादसा हो गया. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story