Begin typing your search above and press return to search.

Kedarnath Helicopter Crash: एयरलिफ्ट के दौरान हादसा, आसमान से गिरा हेलीकॉप्टर, सामने आया वीडियो

Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ में शनिवार को एक बाद हादसा हो गया. एयरलिफ्ट के दौरान हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया.

Kedarnath Helicopter Crash: एयरलिफ्ट के दौरान हादसा, आसमान से गिरा हेलीकॉप्टर, सामने आया वीडियो
X
By Neha Yadav

Kedarnath Helicopter Crash: उत्‍तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक बाद हादसा हो गया. एयरलिफ्ट के दौरान हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो

जानकारी के मुताबिक़, भीमबली से गौचर के बीच यह हादसा हुआ है. केदारनाथ हेलीपैड से निजी कंपनी क्रिस्टल एविएशन के खराब हेलीकॉप्‍टर को मरम्मत कार्य के लिए एमआई 17 से एयरलिफ्ट कर ले जाया जा रहा था. इस बीच केदारनाथ से गौचर हवाई पट्टी के बीच एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ गया. जिसके बाद पायलट ने सूझबझ से काम लेते हुए नीचे खाली जगह देख हुए हेलीकॉप्टर को गिरा दिया. खराब हेलीकॉप्‍टर लिनचोली में नदी में गिर गया.

इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. वही दूसरी तरफ इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें, 24 मई 2024 को क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्‍टर को तकनीकी खराबी के चलते केदारनाथ में आपात लैंडिंग कराई गई थी. इस घटना में सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. तब से यह हेलीकॉप्‍टर केदारनाथ हेलीपैड पर था.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story