Begin typing your search above and press return to search.

Kedarnath Dham News: केदारनाथ से आया दिल दहला देने वाला वीडियो, हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थयात्री

Kedarnath Dham News: केदारनाथ में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, और प्रशासन उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी करता है।

Kedarnath Dham News: केदारनाथ से आया दिल दहला देने वाला वीडियो, हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थयात्री
X
By Ragib Asim

Kedarnath Dham News: केदारनाथ में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, और प्रशासन उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी करता है। हाल ही में, केदारनाथ में एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण इसे आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। यह हेलीकॉप्टर कुछ ही मीटर की दूरी पर सुरक्षित लैंड कराया गया। हेलीकॉप्टर में छह श्रद्धालु समेत कुल सात लोग सवार थे।

हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग

एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। सभी श्रद्धालुओं को भगवान केदारनाथ के दर्शन कराए गए। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सुबह सात बजे की है। क्रिस्टल एवियेशन कंपनी का हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी और सोनप्रयाग के बीच स्थित शेरसी हेलीपैड से उड़ान भरी थी।

पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

प्रशासन ने बताया कि उड़ान के दौरान तकनीकी खामी का पता चलते ही पायलट ने केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पर हेलीकॉप्टर को आपातकालीन स्थिति में उतारा। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि पायलट की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

तकनीकी खामी से आई दिक्कत

जिलाधिकारी ने बताया कि तकनीकी खामी की जानकारी मिलते ही पायलट ने धैर्य बनाए रखा और हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतारा। सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं और उन्हें बाबा केदारनाथ के दर्शन कराए गए हैं। हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि क्रिस्टल कंपनी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण आज सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बाबा केदार की कृपा से कोई बड़ी घटना नहीं घटी। पायलट की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित हैं। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।


Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story