Begin typing your search above and press return to search.

Kashmir Political News: ​वंदे मातरम और फिलिस्तीन विवाद: इल्तिजा मुफ्ती बोलीं- नहीं बोलेंगे वंदे मातरम, कश्मीर की गरमाई सियासत

Kashmir Political News: श्रीनगर । इल्तिजा मुफ्ती के बयान में एक बार फिर से जम्मू में सियासी जंग शुरू हो गई है। ​वंदे मातरम और फिलिस्तीन विवाद इल्तिजा मुफ्ती बोलीं- नहीं बोलेंगे वंदे मातरम। जिससे जम्मू कश्मीर की सियासत गरमाई है।

Kashmir Political News: ​वंदे मातरम और फिलिस्तीन विवाद: इल्तिजा मुफ्ती बोलीं- नहीं बोलेंगे वंदे मातरम, कश्मीर की गरमाई सियासत
X
By Madhu Sharma

Kashmir Political News: श्रीनगर । इल्तिजा मुफ्ती के बयान में एक बार फिर से जम्मू में सियासी जंग शुरू हो गई है। ​वंदे मातरम और फिलिस्तीन विवाद इल्तिजा मुफ्ती बोलीं- नहीं बोलेंगे वंदे मातरम। जिससे जम्मू कश्मीर की सियासत गरमाई है।

मुफ्ती का खाना है कि जबरन नहीं बुलवा सकते वंदे मातरम। इल्तिजा मुफ्ती के बयान से J&K में सियासी भूचाल । कश्मीरी क्रिकेटर और फिलिस्तीन विवाद के बीच महबूबा की बेटी के तीखे बोल से भाजपा भड़की है और फिर से एक ने विवाद में जन्म ले लिया है।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने एक बार फिर अपने बयानों से सियासी पारा गरमा दिया है। केंद्र शासित प्रदेश में 'अभिव्यक्ति की आजादी' का मुद्दा उठाते हुए इल्तिजा ने दो टूक कहा है कि उन्हें या कश्मीर के लोगों को कोई भी जबरदस्ती 'वंदे मातरम' या 'भारत माता की जय' बोलने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

​क्या है पूरा मामला?

यह पूरा विवाद एक कश्मीरी क्रिकेटर की तस्वीर से शुरू हुआ, जिसमें वह फिलिस्तीनी झंडे वाला हेलमेट पहने नजर आ रहा था। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच शुरू किए जाने और इसे लेकर मचे बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए इल्तिजा मुफ्ती ने प्रशासन की कार्रवाई को 'अत्यधिक' और 'राजनीतिक रूप से प्रेरित' बताया।

​'आपका हिंदुत्व नहीं चलने देंगे'

इल्तिजा मुफ्ती ने कड़े शब्दों में कहा, "भारत माता की जय बोलने के लिए हमें कोई फोर्स नहीं कर सकता। हम आपका हिंदुत्व नहीं चलने देंगे। अगर आप हमें 'जय श्री राम' या 'भारत माता की जय' बोलने के लिए मजबूर करेंगे, तो हम ऐसा कतई नहीं करने जा रहे हैं।"

​अभिव्यक्ति की आजादी पर उठाए सवाल

इल्तिजा ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया, "क्या जम्मू-कश्मीर में लोगों को अब भी खुलकर बोलने की आजादी है? हमें हर बात पर तलब किया जाता है। क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाकर आवाजों को दबाया जा रहा है?"

​भाजपा का पलटवार

इल्तिजा के इस बयान के बाद भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने उनके बयानों को भड़काऊ बताते हुए इसकी निंदा की है। इस बयानबाजी के बाद घाटी में एक बार फिर राष्ट्रवाद और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर बहस छिड़ गई है।

Next Story