Begin typing your search above and press return to search.

Karnataka Tamil Nadu Bus Accident : रफ़्तार का कहर : कर्नाटक में चलती बस बनी आग का गोला, 17 की मौत; तमिलनाडु में टायर फटने से बड़ा हादसा 9 की गई जान

Karnataka Tamil Nadu Bus Accident : कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार की सुबह एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई। बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही एक निजी एसी स्लीपर बस नेशनल हाईवे-48 पर भीषण हादसे का शिकार हो गई।

Karnataka Tamil Nadu Bus Accident : रफ़्तार का कहर : कर्नाटक में चलती बस बनी आग का गोला, 17 की मौत; तमिलनाडु में टायर फटने से बड़ा हादसा 9 की गई जान
X

Karnataka Tamil Nadu Bus Accident : रफ़्तार का कहर : कर्नाटक में चलती बस बनी आग का गोला, 17 की मौत; तमिलनाडु में टायर फटने से बड़ा हादसा 9 की गई जान

By UMA

Karnataka Bus Accident : कर्नाटक का खौफनाक बस हादसा : कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार की सुबह एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई। बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही एक निजी एसी स्लीपर बस नेशनल हाईवे-48 पर भीषण हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार लॉरी (ट्रक) अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांद गई और सामने से आ रही बस को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के डीजल टैंक में तुरंत विस्फोट हुआ और पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।

Karnataka Bus Accident : बस के अंदर मौजूद यात्रियों के लिए यह आग काल बनकर आई। चूंकि बस पूरी तरह पैक (एसी) थी, इसलिए धुएं और लपटों के बीच यात्रियों को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला। इस दर्दनाक हादसे में 17 से ज्यादा यात्री बस के भीतर ही जिंदा जल गए। घटना के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे, जिससे उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला। कई अन्य यात्रियों को गंभीर हालत में पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ वे जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

तमिलनाडु में टायर फटने से मची तबाही : कर्नाटक की इस त्रासदी के बीच तमिलनाडु से भी एक दुखद खबर सामने आई। यहाँ बुधवार को देर रात एक सरकारी बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, तिरुचिरापल्ली से चेन्नई जा रही एक बस का अचानक टायर फट गया। रफ़्तार तेज होने के कारण ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए सड़क की दूसरी लेन में चली गई।

जैसे ही बस दूसरी तरफ पहुंची, वह वहां से गुजर रही एक कार और एक एसयूवी (SUV) से बुरी तरह टकरा गई। इस टक्कर में निजी वाहनों में सवार 7 लोगों समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं, जिनका नाम सुनते ही हर किसी की आंखें नम हो गईं। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा पूरी तरह से तकनीकी खराबी और तेज रफ़्तार का नतीजा था।

बढ़ते हादसों ने खड़े किए सवाल: इन दोनों ही घटनाओं ने नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। कर्नाटक में ट्रक ड्राइवर की लापरवाही और तमिलनाडु में बस के टायर का फटना, ये दोनों ही बातें बताती हैं कि सड़कों पर सुरक्षा नियमों की कितनी अनदेखी की जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया है, लेकिन इन हादसों ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कब तक बेगुनाह लोग रफ़्तार के इस कहर का शिकार होते रहेंगे।

Next Story