Begin typing your search above and press return to search.

Karnataka Nurse Suspended: नर्स का अजीबो गरीबो कारनामा, बच्चे के घाव पर टांके लगाने के बजाय लगा दिया ‘फेवीक्विक’, अब हुई सस्पेंड

Karnataka Nurse Suspended:कर्नाटक के सरकारी अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक नर्स ने घाव पर टांके लगाने के बजाय ‘फेवीक्विक’ लगा दिया.

Karnataka Nurse Suspended: नर्स का अजीबो गरीबो कारनामा, बच्चे के घाव पर टांके लगाने के बजाय  लगा दिया ‘फेवीक्विक’, अब हुई सस्पेंड
X
By Neha Yadav

Karnataka Nurse Suspended: कर्नाटक के सरकारी अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक नर्स ने घाव पर टांके लगाने के बजाय ‘फेवीक्विक’ लगा दिया. मामले में नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है. राज्य सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता के बाद नर्स को सस्पेंड किया गया है.

दरअसल, ये मामला कर्नाटक के हावेरी जिले के अदूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. घटना 14 जनवरी को हुई है. 14 जनवरी को सात साल के गुरुकिशन अन्नप्पा होसामनी को गाल पर चोट लग गई. गाल पर गहरे घाव से बहुत अधिक खून बह रहा था. जिसके बाद बच्चे के माता पिता उसे लेकर अदूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. अस्पताल में मौजूद नर्स ने कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी हैरान रह गए.

नर्स बच्चे की चोट पर टांके लगाने की बजाय फेवीक्विक लगाने लगी. जब माता-पिता ने टोका तो कहने लगी वह वर्षों से ऐसा करती आ रही है. टांके लगाने से बच्चे के चेहरे पर स्थायी निशान रह जाएगा. इससे कुछ नहीं होगा. बच्चे की माता पिता ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद नर्स ज्योति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लेकिन नर्स के ख़िआफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी उसे सस्पेंड करने के बजाए उसका ट्रांसफर दूसरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर दिया गया. तीन फरवरी को हावेरी तालुका के गुत्थल स्वास्थ्य संस्थान में स्थानांतरित कर दिया.

इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया. जिसके बाद कर्नाटक सरकार ने मामले में संज्ञान लिया. मामले की जांच के आदेश दिए गए. वहीं. राज्य सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में नर्स को निलंबित कर दिया गया. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा आयुक्त ऑफिस की तरफ से इसे लेकर एक बयान जारी किया गया है. जिसमे बताया गया है फेविक्विक एक एडहेसिव सॉल्यूशन (चिपकने वाला घोल) है. और नियमों के तहत मेडिकल यूज के लिए इसकी अनुमति नहीं है. शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है. आगे की जांच जारी है. बच्चे का इलाज किया गया है. उसका स्वास्थ्य अच्छा है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story