Karnataka News: विजयपुरा में 20 घंटे तक 16 फुट गहरे बोरवेल में फंसा रहा मासूम, बचाव टीम ने ऐसे निकाला बाहर
Karnataka News: कर्नाटक के विजयपुरा में बोरवेल में गिरे डेढ़ साल के मासूम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बुधवार शाम को खेलने के दौरान बच्चा 16 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था. जिसे 20 घंटे के बचाव अभियान के बाद गुरुवार दोपहर को निकाला गया है.
Karnataka News: कर्नाटक के विजयपुरा में बोरवेल में गिरे डेढ़ साल के मासूम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बुधवार शाम को खेलने के दौरान बच्चा 16 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था. जिसे 20 घंटे के बचाव अभियान के बाद गुरुवार दोपहर को निकाला गया है.
बुधवार को बोरवेल में गिरा था मासूम
जानकारी के मुताबिक़, इंदी तालुका के लाचयान गांव की है. बुधवार शाम को सतीश मुजागोंडा और पूजा मुजागोंडा का डेढ़ साल बेटा सात्विक अपने घर के पास खेलने के लिए निकला था. इसी दौरान बच्चा बोरवेल में गिर गया था. सूचना मिलते ही पुलिस दल, राजस्व अधिकारी, तालुक पंचायत के सदस्य और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. शाम करीब 6.30 बजे बच्चे को बचाने का अभियान शुरू किया गया था.
बच्चे की देखभाल के लिए मेडिकल टीम ऑक्सीजन के साथ घटनास्थल पर तैनात थी. साथ ही आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा दवा तैयार किया गया था. बच्चे को ऑक्सीजन की कमी न हो उसके लिए पाइप गिराए गए थे ताकि बच्चे को ऑक्सीजन मिलता रहे.
21 फुट गड्ढा खोद कर निकाला गया
बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल के पास में ही 21 फुट का गहरा गड्ढा खोदा गया. जिसके बाद गुरुवार को सतीश को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया. सतीश के बाहर निकलते ही इलाज के लिए एम्बुलेंस में ले जाया गया.