Begin typing your search above and press return to search.

Karnataka DGP Suspended : वर्दी शर्मसार : ऑफिस में अय्याशी करने वाले DGP सस्पेंड, चैंबर में गंदी हरकत करते वीडियो वायरल होते ही CM ने काटा पत्ता

कर्नाटक पुलिस विभाग से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और डीजीपी रामचंद्र राव को उनके पद से सस्पेंड कर दिया गया है

Karnataka DGP Suspended : वर्दी शर्मसार : ऑफिस में अय्याशी करने वाले DGP सस्पेंड, चैंबर में गंदी हरकत करते वीडियो वायरल होते ही CM ने काटा पत्ता
X

Karnataka DGP Suspended : वर्दी शर्मसार : ऑफिस में अय्याशी करने वाले DGP सस्पेंड, चैंबर में गंदी हरकत करते वीडियो वायरल होते ही CM ने काटा पत्ता

By UMA

बेंगलुरु : Karnataka DGP Viral Video : कर्नाटक पुलिस विभाग से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और डीजीपी रामचंद्र राव को उनके पद से सस्पेंड कर दिया गया है, उन पर आरोप है की उन्होंने अपनी वर्दी की गरिमा को ताक पर रखकर ऑफिस के चैंबर में ही महिलाओं के साथ अश्लील हरकत की, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है

Karnataka DGP Viral Video : ऑफिस के अन्दर गंदी हरकत का वीडियो हुआ वायरल

कल सोशल मीडिया पर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव के कई अश्लील वीडियो वायरल हुए, वीडियो में डीजीपी अपनी वर्दी पहने हुए ऑफिस के अंदर अलग अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे है, वीडियो सामने आते ही प्रशासनिक गलियारों और राजनीति में हड़कंप मच गया मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले की जानकारी ली और वीडियो देखने के बाद कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए राव को सस्पेंड करने का फैसला लिया, सरकार अब इस मामले की उंचे स्तर पर जांच करवा रही है

आरोपो पर अधिकारी की सफाई

निलंबन की कार्रवाई के बाद डीजीपी रामचंद्र राव ने इन सभी आरोपों को गलत बताया और उन्होंने गृह मंत्री परमेश्वर से मुलाकात की कोशिश की और मीडिया से बातचीत में कहा की यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी और बनावटी है उनका कहना है की आज के दौर में तकनीक का गलत इस्तेमाल कर किसी की भी छवि खराब की जा सकती है, राव ने इसे अपने खिलाफ एक बड़ी साजिश बताया है हालांकि, सरकार का कहना है की वीडियो की असलियत जांच के बाद ही साफ हो पायेगी

विवादों से पुराना नाता बेटी भी रही है गोल्ड स्मगलिंग में लिप्त

आईपीएस रामचंद्र राव का नाम पहले भी विवादों में आ चुका है, उनकी बेटी और एक्ट्रेस रान्या राव को मार्च 2025 में कर्नाटक के सबसे बड़े गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार किया गया था, रान्या के पास से करीब 12.56 करोड़ रुपये का सोना बरामद हुआ था, उस समय जब जांच एजेंसियों ने रामचंद्र राव के आवास पर छापेमारी की थी, तब वहा से भी करोड़ों रुपये की नगदी और जेवरात मिले थे, इस पुराने मामले की वजह से भी रामचंद्र राव पहले से ही जांच के घेरे में थे और अब इस नए वीडियो कांड से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है

Next Story