Begin typing your search above and press return to search.
IPS Ramachandra Rao SeX Scandal: सेक्स स्कैंडल में फंसे कर्नाटक DGP रामचंद्र राव, वायरल वीडियो कांड में जा सकती है नौकरी- गृह मंत्री का बड़ा बयान
DGP Ramachandra Rao Viral Sex Video Scandal: कर्नाटक के गृह मंत्री ने DGP के. रामचंद्र राव को निलंबित किया। वायरल वीडियो में कथित आपत्तिजनक सामग्री के बाद जांच शुरू, बर्खास्तगी की भी संभावना।

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया
DGP Ramachandra Rao Viral Video Scandal: कर्नाटक के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने मंगलवार को DGP रैंक के अधिकारी के. रामचंद्र राव को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो के बाद की गई है जिनमें कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री दिखाई गई थी।
क्या है पूरा मामला?
सोमवार को कुछ समाचार चैनलों पर एक वीडियो प्रसारित हुआ जिसमें एक वर्दीधारी शख्स को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा शख्स कोई और नहीं DGP रामचंद्र राव हैं। हालांकि राव ने इन वीडियोज को पूरी तरह से फर्जी बताया है।
गृह मंत्री परमेश्वर ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई जरूरी थी। सरकार ने सेवा नियमों के उल्लंघन और एक सरकारी सेवक के आचरण के अनुरूप न होने का हवाला देते हुए राव को निलंबित कर दिया है।
बर्खास्तगी की भी संभावना
गृह मंत्री ने साफ किया कि जांच के बाद और भी सख्त कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा हमने फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया है। जांच जारी है, रिपोर्ट आने के बाद अगर आरोप सही साबित हुए तो उस अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है। इधर भाजपा ने आरोपी अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग की है, जिस पर मंत्री ने इशारा दिया कि सरकार भविष्य में और सख्त कार्रवाई की मूड में है।
मंत्री ने यह भी कहा कि अधिकारी की वरिष्ठता के बावजूद सरकार ने कार्रवाई करने में कोई हिचक नहीं दिखाई। उन्होंने कहा- तत्काल कार्रवाई जरूरी थी, इसलिए यह नहीं देखा गया कि वह एक वरिष्ठ अधिकारी हैं।
गृह मंत्री ने माना कि इस घटना से पुलिस विभाग को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल पुलिस विभाग बल्कि अन्य विभागों के लिए भी शर्म की बात हैं।
अब जांच रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय होगी।
Next Story
