Begin typing your search above and press return to search.

Karnal ITI Viral Video: कॉलेज गेट के सामने भिड़ीं छात्राएं, चोटी पकड़कर घुमाया, बेल्ट से पिटाई, देखिये वायरल वीडियो

Karnal ITI Viral Video: हरियाणा के करनाल ITI में छात्राओं के बीच हुई मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। प्रशासन ने तीन छात्राओं को निलंबित किया, जांच जारी है।

Karnal ITI Viral Video: कॉलेज गेट के सामने भिड़ीं छात्राएं, चोटी पकड़कर घुमाया, बेल्ट से पिटाई, देखिये वायरल वीडियो
X
By Ragib Asim

Karnal ITI viral fight: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसे देखकर हर कोई हैरान है। हरियाणा के करनाल में स्थित एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के बाहर कुछ छात्राओं के बीच सड़क पर ही हुई भयंकर मारपीट का यह वीडियो देखने वालों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर शिक्षा संस्थानों में माहौल किस दिशा में जा रहा है।

क्या हुआ करनाल ITI के बाहर?
घटना 13 जनवरी की बताई जा रही है। करनाल के ITI परिसर के ठीक बाहर कुछ छात्राएं आपस में भिड़ गईं। वीडियो में साफ दिखता है कि छात्राएं एक-दूसरे को थप्पड़ मार रही हैं, लात-घूंसों से पीट रही हैं, और यहां तक कि बाल पकड़कर जमीन पर घसीट भी रही हैं। एक वीडियो में तो एक छात्रा दूसरी के बाल पकड़कर उसे बेल्ट से मारती नजर आती है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आसपास खड़े लोग इसे सिर्फ तमाशा समझकर देखते रहे कुछ तो हंस भी रहे थे।

प्रशासन की कार्रवाई
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए संस्थान प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया। ITI के प्रिंसिपल ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और लड़ाई में शामिल तीन छात्राओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उनके माता-पिता को भी संस्थान बुलाया गया है।
प्रिंसिपल के मुताबिक छात्राओं से पूछताछ की गई लेकिन अभी तक किसी ने भी झगड़े की असली वजह साफ नहीं बताई है। फिलहाल जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story