Begin typing your search above and press return to search.

चिल्लाओ मत.... 30 हज़ार करोड़ पर जंग! कोर्ट रूम में करिश्मा और प्रिया के वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं, 21 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Karishma Kapoor vs Priya Sachdev: उद्योगपति संजय कपूर के निधन को अभी चार महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन उनकी लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति पर तलवारे खिंच गई हैं।

चिल्लाओ मत.... 30 हज़ार करोड़ पर जंग! कोर्ट रूम में करिश्मा और प्रिया के वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं, 21 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
X
By Ragib Asim

Karishma Kapoor vs Priya Sachdev: उद्योगपति संजय कपूर के निधन को अभी चार महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन उनकी लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति पर तलवारे खिंच गई हैं। यह लड़ाई संजय की पूर्व पत्नी तलाक़याफ्ता अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनकी विधवा पत्नी प्रिया सचदेव और बच्चों के बीच चल रही है।

दिल्ली हाई कोर्ट में 12 सितंबर को इस केस की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों के बीच तीखी बहस हो गई, बहस इतनी बढ़ गई की कोर्ट रूम में तू-तू मैं-मैं की नौबत आ गई। बहस का एक वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कोर्ट में गरमागरम बहस

दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान करिश्मा की ओर से महेश जेठमलानी और प्रिया की ओर से राजीव नायर पैरवी कर रहे थे। जैसे ही जेठमलानी अपनी दलीलें रख रहे थे, नायर ने बीच में टोक दिया। इसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई।

वीडियो में दिखता है कि नायर कहते हैं कृपया मुझे बीच में मत टोकिए, मुझे टोकना पसंद नहीं है। इस पर जेठमलानी भड़क जाते हैं और कहते हैं, "तो फिर तुम्हें भी अपनी ही दवा चखनी चाहिए और मुझ पर चिल्लाना बंद करो। काउंसिल के साथ शिष्टाचार बरतो।"

नायर जवाब देते हैं "आपको इसकी आदत नहीं है।"

जिस पर जेठमलानी बोलते हैं – "मैं आसानी से हार मानने वाला नहीं हूं।"

यह वीडियो अब ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है।

कौन कर रहा किसका प्रतिनिधित्व?

महेश जेठमलानी: करिश्मा कपूर और उनके बच्चों का पक्ष रख रहे हैं। उनका दावा है कि बच्चों को संजय की संपत्ति में बराबर का हिस्सा मिलना चाहिए।
राजीव नायर: प्रिया सचदेव की तरफ से पैरवी कर रहे हैं। प्रिया का कहना है कि संजय कपूर ने एक वसीयत छोड़ी थी, जिसमें उनकी पूरी निजी संपत्ति उनके नाम कर दी गई थी।

क्या है पूरा मामला?

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर ने अपनी मां के जरिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। बच्चों का आरोप है कि 21 मार्च को जारी की गई वसीयत संदिग्ध है, क्योंकि उनके पिता संजय ने कभी इस बारे में बात नहीं की। उनका कहना है कि इस वसीयत की आड़ में प्रिया पूरी संपत्ति हड़पना चाहती हैं।

वहीं, प्रिया का कहना है कि संजय ने अपनी इच्छा से यह वसीयत बनाई थी। यानी अब मामला सीधे-सीधे संपत्ति के बंटवारे और वसीयत की वैधता पर अटका है।

जैसे ही वकीलों के बीच की इस बहस का वीडियो बाहर आया, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि "इतनी बड़ी संपत्ति पर विवाद होना लाजमी है", वहीं कुछ ने वकीलों की बहस को "एंटरटेनमेंट से भरपूर ड्रामा" बताया।

संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति को लेकर छिड़ा यह विवाद अभी और लंबा चलने वाला है। हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकीलों की बहस ने इस केस को और सुर्खियों में ला दिया है। अब देखना होगा कि अदालत किसके पक्ष में फैसला सुनाती है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story