Kangana Ranaut on BMC Election Results : कल मेरा घर टुटा था, आज तुम्हारा घमंड टूटा है, कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला कहा जनता ने सिखाया सबक
Kangana Ranaut on BMC Election Results : मुंबई : महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव BMC के नतीजों ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है, इन नतीजों के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत का तीखा बयान सामने आया है

Kangana Ranaut on BMC Election Results : कल मेरा घर टुटा था, आज तुम्हारा घमंड टूटा है, कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर बोला हमला कहा जनता ने सिखाया सबक
Kangana Ranaut on BMC Election Results : मुंबई : महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव BMC के नतीजों ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है, इन नतीजों के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत का तीखा बयान सामने आया है, कंगना ने उद्धव ठाकरे की हार को भगवान का न्याय बता रही है, और उसने कहा की जिन लोगों ने उनके साथ अन्याय किया था, आज जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर उन्हें न्याय दिया है
Kangana Ranaut on BMC Election Results : न्याय की जीत और बदले का अंत
बीएमसी चुनाव के नतीजों पर अपनी राय देते हुए कंगना रनौत ने कहा की यह जीत केवल एक राजनीतिक जीत नहीं है, बल्कि यह उनके लिए व्यक्तिगत न्याय की तरह भी है, उन्होंने साल 2020 की उस घटना को याद किया जब बीएमसी ने उनके पाली हिल स्थित दफ्तर पर बुलडोजर चलाया था, कंगना ने कहा, जिन लोगों ने मुझे गालियां दीं, मेरा घर गिराया और मुझे महाराष्ट्र छोड़ने की धमकी तक दी थी, आज खुद महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें छोड़ दिया है, उन्होंने आगे कहा कहा की सत्ता का दुरुपयोग करने वालों को जनता देर सबेर उसकी सही जगह दिखा ही देते है
उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला
कंगना ने उद्धव ठाकरे गुट की हार पर खुशी जाहिर करते हुए कहा वो महिला विरोधी है और माफिया भी, उन्होंने कहा की समय का पहिया हमेशा घूमता रहता है और आज भी वही हुआ है, अभिनेत्री ने आगे कहा की ऐसे लोग जो धमकाने और डराने की राजनीति करते हैं, ऐसे लोगो को लोकतंत्र में कभी न कभी सबक जरूर मिलता है, अब बीएमसी चुनाव में शिवसेना UBT का दशकों पुराना कब्जा अब खत्म हो गया है और बीजेपी शिंदे गठबंधन ने यहां अपनी जगह बना ली है
पीएम मोदी और फडणवीस को दी बधाई
बीजेपी की इस बड़ी जीत पर कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई दी, उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, मैं इस शानदार जीत के लिए बेहद खुश हूं, प्रधानमंत्री मोदी का साथ और देवेंद्र फडणवीस की मेहनत ने रंग लाया है, यह जीत हम सभी के लिए गर्व की बात है, और अब इस जीत से महाराष्ट्र के विकास में नई शुरुआत होगी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुराना वीडियो
नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का साल 2020 का एक वीडियो फिर से ट्रेंड करने लगा है, इस वीडियो में कंगना ने दफ्तर टूटने के बाद उद्धव ठाकरे को सीधी चुनौती देते हुए कहा था, उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है की तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बदला लिया है, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा, आज चुनावी नतीजों के बाद कंगना के समर्थक इस वीडियो को शेयर कर कह रहे हैं की अभिनेत्री की वह भविष्यवाणी सच साबित हुई है
