Begin typing your search above and press return to search.

कम निवेश में बड़ा रिटर्न: Post Office की इस स्कीम से मात्र 5 साल में बने मालामाल; बिना रिस्क के ऐसे बनेगा 17 लाख का फंड

अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने की प्लानिंग कर रहे हैं और कम पैसों से निवेश की शुरुआत कर लंबी अवधि में बड़ा फंड बनाना चाहते हैं तो ये बिल्कुल संभव है. हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस प्लानिंग में आपकी मदद कर सकता है.

कम निवेश में बड़ा रिटर्न: Post Office की इस स्कीम से मात्र 5 साल में बने मालामाल; बिना रिस्क के ऐसे बनेगा 17 लाख का फंड
X

Post Office RD Scheme (NPG FILE PHOTO)

By Ashish Kumar Goswami

Post Office RD Scheme: आज के समय में पैसे कमाने के साथ साथ उसे सही जगह निवेश करना भी उतना ही ज़रूरी है, ताकि भविष्य में बच्चों की पढ़ाई, शादी या अन्य ज़रूरतों के लिए एक बड़ा फंड तैयार हो सके। अगर आप भी कम जोखिम और अच्छे रिटर्न की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा यानी RD (Recurring Deposit) स्कीम आपके लिए एक शानदार विकल्प है। यह स्कीम आपको हर महीने छोटी रकम जमा करने की आदत डालती है और एक निश्चित अवधि के बाद आपको एक बड़ी रकम वापस मिलती है।

पोस्ट ऑफिस RD क्या है?

पोस्ट ऑफिस RD एक सरकारी बचत योजना है, जिसमें आपको हर महीने एक तय रकम जमा करनी होती है। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि, इसमें बाजार का कोई जोखिम नहीं होता। यानी शेयर बाजार की तरह आपके पैसे के डूबने का कोई डर नहीं है। इसमें आपको सालाना 6.7% का आकर्षक ब्याज मिलता है, जो चक्रवृद्धि ब्याज (कंपाउंडिंग) के साथ बढ़ता है। इसका मतलब कि, आपको सिर्फ मूलधन पर ही नहीं, बल्कि आपके कमाए हुए ब्याज पर भी ब्याज मिलता है, जिससे आपकी रकम तेजी से बढ़ती है।

कैसे काम करती है यह स्कीम?

यह स्कीम छोटे निवेशकों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है। आप सिर्फ 100 रुपये से भी इस खाते को खोल सकते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार जितना चाहें, उतना निवेश कर सकते हैं। आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं..

अगर आप हर महीने 5 हजार रुपये इस RD में जमा करते हैं, तो 5 साल में आपकी कुल जमा राशि 3,00,000 होगी। इस पर 6.7% की ब्याज दर से आपको 5 सालों में 57,182 रुपये का ब्याज मिलेगा। इस तरह तक़रीबन 5 साल बाद आपकी कुल मैच्योरिटी वैल्यू 3,57,182 रुपये हो जाएगी।

इसी तरह, अगर आप हर महीने 10,000 जमा करते हैं तो 5 साल में आपकी कुल जमा राशि 6,00,000 रुपये होगी और आपको ब्याज के साथ लगभग 7,13,659 रुपये मिलेंगे। यह स्कीम उन लोगों के लिए सबसे अच्छी है जो धीरे-धीरे एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं और अपने पैसे पर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।

क्यों खास है पोस्ट ऑफिस RD स्कीम?

आपको बता दें कि, यह एक सरकारी गारंटी वाली स्कीम है, इसलिए इसमें आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। तो मात्र 100 से खाता खोल सकते हैं। 6.7% की दर पर मिलने वाला ब्याज बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम से बेहतर हो सकता है, जिस पर बाजार के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता। यह आपको हर महीने एक छोटी रकम बचाने की आदत सिखाती है, जो कि भविष्य के लिए बहुत ज़रूरी है।

खाता कैसे खोलें खाता और क्या है नियम ?

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम किसी भी भारतीय नागरिक के लिए एक बढ़िया विकल्प है। 10 साल से ऊपर के बच्चे भी इसे अपने माता-पिता के साथ मिलकर खोल सकते हैं। इस खाते की अवधि 5 साल की होती है, जिसे आप 5 साल पूरे होने के बाद अगले 5 सालों के लिए भी बढ़ा सकते हैं। अगर आपको बीच में पैसों की ज़रूरत पड़ती है, तो आप 3 साल पूरे होने पर इसे बंद भी करा सकते हैं। इसके आलावा सबसे अच्छी और ख़ास बात यह है कि, इसमें नॉमिनी की सुविधा भी मिलती है, यानी अगर खाताधारक की मृत्यु हो जाए तो नॉमिनी या तो पैसा निकाल सकता है या खाते को जारी रख सकता है।

Next Story