Begin typing your search above and press return to search.

Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam: अगले 3 दिन कहर बनकर टूटेगी बारिश! हिमाचल-उत्तराखंड समेत देश के इन 10 राज्यों में रेड अलर्ट जारी, जानिए अपने अपने स्टेट के मौसम का हाल

Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam: मॉनसून का असर अभी भी पूरे देश में जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2-3 दिनों के लिए उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam: अगले 3 दिन कहर बनकर टूटेगी बारिश! हिमाचल-उत्तराखंड समेत देश के इन 10 राज्यों में रेड अलर्ट जारी, जानिए अपने अपने स्टेट के मौसम का हाल
X
By Ragib Asim

Kaisa Rahega Aaj Ka Mausam: मॉनसून का असर अभी भी पूरे देश में जारी है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2-3 दिनों के लिए उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन की हालत बन सकती है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

इनमें हिमाचल और उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। यानी आने वाले समय में यहां बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। सोमवार को ही इन इलाकों में तेज बारिश हुई और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। कई जगहों पर भूस्खलन और सड़कें बंद होने की खबरें भी आई हैं।

गुजरात-महाराष्ट्र में भारी बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक गुजरात, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भी भारी बारिश होगी। 4 और 5 सितंबर को गुजरात के कुछ हिस्सों में बहुत ज्यादा बारिश (extremely heavy rainfall) होने का अनुमान है। मराठवाड़ा और सौराष्ट्र-कच्छ के कई जिलों में भी पानी भरने और फसलों के नुकसान की आशंका जताई गई है।

बंगाल की खाड़ी में दबाव

मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके असर से अगले कुछ घंटों में यहां लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव का क्षेत्र) बनने की संभावना है। इसी वजह से पूर्वी और मध्य भारत में बारिश का दौर और तेज हो सकता है।

मध्य और पूर्वी भारत में बारिश

ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, सिक्किम, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने कहा कि इन इलाकों में गरज और बिजली गिरने का भी खतरा है। किसानों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी अगले दो से तीन दिनों तक अच्छी बारिश होने वाली है। कई जगहों पर बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।

दक्षिण भारत में भारी बरसात

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में भी भारी बारिश का अनुमान है। कई जगहों पर पानी भर सकता है और लोगों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि यहां गरज और बिजली के साथ तेज बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटे में कहां हुई बारिश?

  • हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज हुई।
  • हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश हुई।
  • जम्मू, चंडीगढ़, एमपी, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में भी अच्छी बारिश हुई।

सावधानी बरतें

  • मौसम विभाग ने कहा है कि इस समय यात्रा करने से पहले लोग अलर्ट देखें।
  • नदियों के किनारे और पहाड़ी इलाकों में न जाएं।
  • बिजली गिरने से बचने के लिए बारिश के दौरान पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें।
  • किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में काम करने से पहले मौसम की जानकारी ले लें।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story