Begin typing your search above and press return to search.

Junagadh Road Accident: दो कारों के बीच टक्कर के बाद झोपड़ी में लगी आग, परीक्षा देने जा रहे 5 छात्रों समेत 7 लोगों की मौत

Junagadh Road Accident: गुजरात के जूनागढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया. सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही दो कारों के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 7 लोगों के मौत हो गयी है, जिसमे पांच कॉलेज स्टूडेंट्स शामिल है.

Junagadh Road Accident: दो कारों के बीच टक्कर के बाद झोपड़ी में लगी आग, परीक्षा देने जा रहे 5 छात्रों समेत 7 लोगों की मौत
X
By Neha Yadav

Junagadh Road Accident: गुजरात के जूनागढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया. सोमवार की सुबह तेज रफ्तार से आ रही दो कारों के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 7 लोगों के मौत हो गयी है, जिसमे पांच कॉलेज स्टूडेंट्स शामिल है.

जानकारी के मुताबिक़, हादसा जेतपुर- वेरावल हाईवे पर भंडुरी गांव के पास हुआ है. सोमवार की सुबह एक कार में सवार 5 कॉलेज स्टूडेंट्स परीक्षा देने जा रहे थे. कार सोमनाथ की ओर जा रही थी. स्टूडेंट्स को पहुंचने में देर हो रही थी इसलिए तेज रफ्तार में कार चला रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 8 बजे एक्सिडेंट भंडुरी के नजदीक कृष्णा होटल के पास स्टूडेंट्स की कार का नियंत्रण बिगड़ा औरडिवाइडर फांद कर दूसरे लेन में पहुंच गयी और दूसरी कार को टक्कर मार दी. दोनों कार तेज रफ्तार में थी. जिस वजह से भयानक हादसा हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार की टक्कर से गैस की बोतल फूट गई और बगल की झोपड़ी में आग लग गयी.

इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गयी. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. इस हादसे में एक कार में सवार 5 कॉलेज स्टूडेंट्स समेत 7 लोगों के मौत हो गयी. पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. शवों की पहचान वीनू देवशी वाला, निकुल विक्रम कुवाडिया, रजनीकांत मुगरा, राजू कांजी चला गया, धरम विजय गोरे, अक्षर दवे, राजू कांजी भूटान के रूप में हुई है,

घटना को लेकर डीएसपी दिनेश कोडियाटर ने बताया कि करीब आठ बजे मारूती सेलेरियो और दूसरी कार के बीच भंडूरी गांव के पास भिड़ंत हो गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. एक कार में 5 कॉलेज स्टूडेंट्स और दूसरी कार में दो लोग सवार थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मालिया सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. हादसे की जांच एफएसएल टीम से कराई जाएगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story