Begin typing your search above and press return to search.

J&K Jawan martyred: LoC पर धमाका, एक कैप्टन सहित दो जवान शहीद, गश्त पर निकले थे जवान.

J&K Jawan martyred: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास धमाका हुआ, धमाके में कैप्टन सहित दो जवान शहीद हो गए वहीं एक अन्य जवान के घायल होने की खबर सामने आई है.

J&K Jawan martyred: LoC पर धमाका, एक कैप्टन सहित दो जवान शहीद, गश्त पर निकले थे जवान.
X
By Anjali Vaishnav

J&K Jawan martyred:जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास जबरदस्त विस्फोट हुआ. धमाके में कैप्टन सहित दो जवान शहीद हो गए वहीं एक अन्य जख्मी जवान की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि विस्फोट 11 फरवरी 2025 मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों की ओर से किया गया.

दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास हुए इस धमाके में एक कैप्टन सहित दो जवान शहीद हो गए, पोलिस अफसरों ने मिडिया को बताया, मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे जम्मू जिले के खौर थाने के तहत केरी बट्टल क्षेत्र में LoC के पास IED ब्लास्ट हुआ. इस धमाके में 3 सैनिक घायल हो गए, जिन्हें सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गश्त के दौरान हुआ विस्फोट

अफसरों ने बताया, सेना के जवान मंगलवार को भट्टल इलाके में गश्त कर रहे थे, इस दौरान दोपहर लगभग 3:50 बजे चौकी के पास बड़ा विस्फोट हुआ और सुरक्षाबल इसकी चपेट में आ गए. गौरतलब है कि सोमवार को नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में अग्रिम चौकी पर तैनात जवान पर सीमा पार से गोली चलाई गई थी. केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार 8 फरवरी 2025 को जंगल से सेना के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी.

उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी बोले...

IED ब्लास्ट को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी का बयान सामने आया है, सुरिंदर चौधरी ने विस्फोट पर कहा कि, "इस ब्लास्ट में हमारे 2 फौजी शहीद हुए हैं.इससे पहले भी कश्मीर में हमारे सुरक्षा बलों के बहुत से जवान शहीद हुए हैं. यह दुख की खबर है, हम उम्मीद करते हैं कि बॉर्डर पर जल्द ही हालात ठीक हो जाएंगे, जिससे हमारे फौजी और हम अमन से रह सकें."

Next Story